Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : शिक्षा निदेशालय में लगी आग, हजारों फाइलें जलकर राख

Prayagraj : शिक्षा निदेशालय में लगी आग, हजारों फाइलें जलकर राख

शिक्षा निदेशालय में रविवार को आग लग गई। इसमें एडेड विद्यालयों की रखी गईं पांच हजार से अधिक फाइलें जलकर राख हो गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

सिविल लाइंस स्थित शिक्षा निदेशालय में रविवार सुबह आग लगने से हजारों फाइलों के साथ कुछ कंप्यूटर और फर्नीचर भी जल गए।दमकलकर्मियों ने ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। निदेशालय के अफसरों ने बताया, सुबह करीब आठ बजे मुख्य भवन के एक कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया। वहां मौजूद आउटसोर्सिंग गार्ड प्रियांशु यादव की सूचना पर फार्म सहायक मोहम्मद सैफी पहुंचे। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। कमरा खोला गया तो पता चला कि एक पार्टीशन कर बनाए गए अनुभाग-14, 15 और 16 में आग लगी थी।

इसमें सामान्य अनुभाग प्रथम व द्वितीय के अलावा केंद्रीय रसीद अनुभाग व लेखा विभाग (उच्च शिक्षा) शामिल थे। चारों तरफ फाइलों का अंबार लगा होने से आग तेजी से फैलती चली गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. राजीव पांडे ने बताया, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जिन अनुभागों में आग लगी, वहां रखी फाइलें व कुछ कंप्यूटर सिस्टम जल गए। आग कैसे लगी, यह विस्तृत जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।

लाइटें भी बंद तो कैसे लगी आग

जानकारों का कहना है कि ऐसी घटनाओं में आमतौर पर शॉर्ट सर्किट ही आग लगने का कारण होता है, हालांकि शार्ट सर्किट जैसी कोई बात अग्निशमन अधिकारियों ने नहीं बताई है। फायर स्टेशन ऑफिसर सिविल लाइंस राजेश चौरसिया ने बताया, वह मौके पर पहुंचे तो दरवाजे खुले थे। साथ ही सभी लाइटें व स्विच भी बंद थे।

वित्तीय लेनदेन, पंजीकरण से लेकर जांच संबंधी फाइलें

जिन अनुभागों में आग लगी, उनमें वित्तीय लेनदेन, पंजीकरण के साथ एडल्ट स्कूलों के प्रकरणों के जांच संबंधी प्रकरणों की फाइलें भी स्टोर की गई थीं। मौके पर पहुंचे कर्मचारी नेता प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि यहां शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ जांच संबंधी फाइलें भी थीं, जो नष्ट हो गई हैं। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जले हुए दस्तावेज में से कुछ के अवशेष भी मिले हैं। इन्हें देखने से पता चलता है कि वह फर्जी तरीके से नियुक्ति के संबंध में प्रचलित जांचों से संबंधित थे।

उप शिक्षा निदेशक ने थाने में दी लिखित सूचना

उप शिक्षा निदेशक-विज्ञान अनुराग श्रीवास्तव ने पुलिस को लिखित सूचना दी है। इसमें घटना का विवरण दिया गया है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव का कहना है कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी।

अपर शिक्षा निदेशक ने बनाई जांच समिति

मामले की जांच के लिए शिक्षा निदेशालय के अफसरों ने भी एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाई है, जो आग लगने के कारणों के साथ-साथ घटना के अन्य पहलुओं पर जांच कर रिपोर्ट देगी। अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी ने बताया, समिति को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments