शिक्षा निदेशालय में रविवार को आग लग गई। इसमें एडेड विद्यालयों की रखी गईं पांच हजार से अधिक फाइलें जलकर राख हो गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
सिविल लाइंस स्थित शिक्षा निदेशालय में रविवार सुबह आग लगने से हजारों फाइलों के साथ कुछ कंप्यूटर और फर्नीचर भी जल गए।दमकलकर्मियों ने ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। निदेशालय के अफसरों ने बताया, सुबह करीब आठ बजे मुख्य भवन के एक कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया। वहां मौजूद आउटसोर्सिंग गार्ड प्रियांशु यादव की सूचना पर फार्म सहायक मोहम्मद सैफी पहुंचे। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। कमरा खोला गया तो पता चला कि एक पार्टीशन कर बनाए गए अनुभाग-14, 15 और 16 में आग लगी थी।
इसमें सामान्य अनुभाग प्रथम व द्वितीय के अलावा केंद्रीय रसीद अनुभाग व लेखा विभाग (उच्च शिक्षा) शामिल थे। चारों तरफ फाइलों का अंबार लगा होने से आग तेजी से फैलती चली गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. राजीव पांडे ने बताया, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जिन अनुभागों में आग लगी, वहां रखी फाइलें व कुछ कंप्यूटर सिस्टम जल गए। आग कैसे लगी, यह विस्तृत जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।