शहर पश्चिमी क्षेत्र में माफिया के करीबियों की ओर से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा और प्लॉटिंग करने के गंभीर आरोपों के बीच शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। विधायक व पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की शिकायत पर शासन ने जांच के लिए 10 विभागों की संयुक्त स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है।
शहर पश्चिमी क्षेत्र में माफिया के करीबियों की ओर से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा और प्लॉटिंग करने के गंभीर आरोपों के बीच शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। विधायक व पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की शिकायत पर शासन ने जांच के लिए 10 विभागों की संयुक्त स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। टीम को निर्देशित किया गया है कि वह पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कर शासन को अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करे। सूत्रों के अनुसार, एसआईटी ने जांच भी शुरू कर दी है। टीम में एसडीएम सदर अभिषेक सिंह, डीसीपी नगर अभिषेक भारती, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह, नगर आयुक्त समेत कुल 10 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
Courtsy amarujala