Friday, November 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : हाईवे पर मैजिक वैन पलटने से आधा दर्जन कांवड़िये घायल,...

Prayagraj : हाईवे पर मैजिक वैन पलटने से आधा दर्जन कांवड़िये घायल, एक की हालत नाजुक

भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के दरवांसी गांव से कांवड़िये मैजिक वैन पर सवार होकर जल भरने के लिए प्रयागराज रहे थे। हंडिया थाना क्षेत्र के चकमदा गांव के सामने स्टेयरिंग फेल हो जाने से वाहन हाईवे पर पलट गया। इससे चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे दूसरे कांवड़ियों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया।

हंडिया थाना क्षेत्र के चकमदा गांव के सामने वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर मैजिक वाहन के पलटने से उस पर सवार आधा दर्जन से अधिक कांवड़िया घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक कांवड़िये को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के चलते काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के दरवांसी गांव से कांवड़िये मैजिक वैन पर सवार होकर जल भरने के लिए प्रयागराज रहे थे। हंडिया थाना क्षेत्र के चकमदा गांव के सामने स्टेयरिंग फेल हो जाने से वाहन  हाईवे पर पलट गया। इससे चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे दूसरे कांवड़ियों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Half a dozen Kanwariyas injured when magic van overturns on the highway, condition of one critical
वाहन में फंसे कांवड़ियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को सीएचसी हंडिया भेजवाया। यहां हालत नाजुक होने पर आकाश दुबे (25) को जिला अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। अन्य घायल कांवड़ियों अरविंद (24), अमरेश (19), हर्ष तिवारी (22) और रंगनाथ (29) को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने इन्हें इनके घर दरवांसी भेज दिया।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments