गाजीपुर से महाकुंभ देखने आए इंजीनियरिंग के एक छात्र ने अपने प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की बोतल फंसा ली। तनाव बढ़ने पर वह दर्द के मारे चीखने-चिल्लाने लगा। उसे एसआरएन हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
गाजीपुर से महाकुंभ देखने आए इंजीनियरिंग के एक छात्र ने अपने प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की बोतल फंसा ली। तनाव बढ़ने पर वह दर्द के मारे चीखने-चिल्लाने लगा। उसे एसआरएन हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने बोतल काटकर निकाली। डॉक्टरों के मुताबिक, अश्लील सामग्री देखने की वजह से यह घटना हुई है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए 20 साल का यह युवक 27 जनवरी को घर से अकेले ही यहां आया था।
वह मेला क्षेत्र में ही एक जगह ठहरा था। इसी दौरान शौचालय में उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। असहनीय दर्द होने पर उसे मेडिकल कॉलेज के एसआरएन हॉस्पिटल लाया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता और सर्जन डॉ. संतोष सिंह के मुताबिक, अस्पताल लाए गए युवक ने प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की एक लीटर वाली बोतल फंसी हुई थी।
उसने खुद कोशिश करके बोतल का काफी हिस्सा काट भी लिया था, लेकिन कुछ हिस्सा अटका हुआ था। उसे हड्डी काटने वाले पतले तार से काटा गया। दो दिन तक ट्रामा सेंटर में भर्ती रखकर निगरानी की गई। नुकसान की जांच के लिए कलर डॉप्लर (एक तरह का अल्ट्रासाउंड) भी कराया गया। सब कुछ सामान्य होने पर उसकी काउंसलिंग की गई। युवक ने स्वीकार किया कि वह घटना से पहले पॉर्न वीडियो देख रहा था। उसे समझाया गया है।
Courtsyamarujala.com