Railway News : महज दस माह के ही सफर में प्रयागराज के से वैष्णो देवी के लिए शुरू हुई जम्मू मेल उत्तर मध्य रेलवे ( एनसीआर) की अब कमाई वाली ट्रेन बन गई है। जम्मू मेल ने खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस को पीछे हुए अब एनसीआर में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।
महज दस माह के ही सफर में प्रयागराज के से वैष्णो देवी के लिए शुरू हुई जम्मू मेल उत्तर मध्य रेलवे ( एनसीआर) की अब कमाई वाली ट्रेन बन गई है। जम्मू मेल ने खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस को पीछे हुए अब एनसीआर में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। इस वर्ष जनवरी से जून 2025 के पर गौर करें तो संख्या 20433 जम्मू मेल से ही उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन को 26.36 रुपये की कमाई हुई।
पिछले वर्ष पांच सितंबर को ही रेलवे स्टेशन से जम्मू मेल की शुरूआत हुई। तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि कमाई के लिहाज से जम्मू मेल प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों को पीछे देगी। फिलहाल इस वर्ष की पहली छमाही में जम्मू मेल एनसीआर की कमाई वाली ट्रेन बन गई है। पिछले वर्ष 19665 खजुराहो-उदयपुर एनसीआर की कमाई वाली ट्रेन थी जो अब दूसरे स्थान पर गई है। खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस से एनसीआर जोन की 20.43 रुपये की कमाई हुई।
