Sunday, July 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : जम्मू मेल बनी एनसीआर की सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन,...

Prayagraj : जम्मू मेल बनी एनसीआर की सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन, पहले खजुराहो-उदयपुर थी नंबर एक पर

Railway News : महज दस माह के ही सफर में प्रयागराज के से वैष्णो देवी के लिए शुरू हुई जम्मू मेल उत्तर मध्य रेलवे ( एनसीआर) की अब कमाई वाली ट्रेन बन गई है। जम्मू मेल ने खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस को पीछे हुए अब एनसीआर में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।

महज दस माह के ही सफर में प्रयागराज के से वैष्णो देवी के लिए शुरू हुई जम्मू मेल उत्तर मध्य रेलवे ( एनसीआर) की अब कमाई वाली ट्रेन बन गई है। जम्मू मेल ने खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस को पीछे हुए अब एनसीआर में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। इस वर्ष जनवरी से जून 2025 के पर गौर करें तो संख्या 20433 जम्मू मेल से ही उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन को 26.36 रुपये की कमाई हुई।

पिछले वर्ष पांच सितंबर को ही रेलवे स्टेशन से जम्मू मेल की शुरूआत हुई। तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि कमाई के लिहाज से जम्मू मेल प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों को पीछे देगी। फिलहाल इस वर्ष की पहली छमाही में जम्मू मेल एनसीआर की कमाई वाली ट्रेन बन गई है। पिछले वर्ष 19665 खजुराहो-उदयपुर एनसीआर की कमाई वाली ट्रेन थी जो अब दूसरे स्थान पर गई है। खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस से एनसीआर जोन की 20.43 रुपये की कमाई हुई।

कमाई के हिसाब से एनसीआर की टॉप 20 ट्रेनों में 14116 प्रयागराज-डा. अंबेडकरनगर इस बार भी नंबर तीन पर ही है। चौंकाने वाली बात यह है कि वीआईपी ट्रेन प्रयागराज का अब कमाई के लिहाज से जा रही है। कई वर्ष तक लगातार नंबर एक पर रहने के बाद पिछले वर्ष खजुराहो- उदयपुर एक्सप्रेस ने प्रयागराज एक्सप्रेस की नंबर एक कुर्सी छीनी थी। पिछले वर्ष प्रयागराज कमाई के हिसाब से नंबर दो पर आई लेकिन इस बार पहली छमाही में प्रयागराज अब नंबर चार पर पहुंच गई है। जनवरी से जून 2025 तक संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस से एनसीआर प्रशासन की 18.46 रुपये की आय हुई। 

Jammu Mail became the highest earning train of NCR, earlier Khajuraho-Udaipur was number one
आगरा वंदे भारत ने कमाए 12.63 रुपये

0 प्रयागराज होकर चलने वाली आगरा-बनारस वंदे भारत भी एनसीआर की लोकप्रिय ट्रेनों में शामिल हो गई है। जनवरी से जून की में 20176 आगरा वंदे भारत से एनसीआर को 12.63 रुपये की आय हुई। कमाई के लिहाज से यह 13 वें स्थान पर है जबकि 22469 खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत ने इस में 12.42 रुपये की आय के साथ एनसीआर में 14 वां स्थान प्राप्त किया।

कमाई के लिहाज से एनसीआर की टॉप टेन ट्रेनें ( 01 जनवरी से 30 जून 25 तक)

ट्रेन का नाम : आय ( रुपये )

जम्मू मेल : 26.36

खजुराहो-उदयपुर : 20.43

प्रयागराज- डा. अंबेडकरनगर : 20.23

प्रयागराज एक्सप्रेस : 18.46

प्रयागराज-लोकमान्य तिलक दुरंतो : 17.59

यूपी संपर्क क्रांति : 16.31

कानपुर-नई दिल्ली : 14.93

प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर : 14.84

प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट : 13.87

कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी : 13.36

‘ वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। इसी वजह से आय के हिसाब से जम्मू मेल इस वर्ष की पहली छमाही में नंबर एक पर है। आगरा और खजुराहो वंदे भारत भी यात्रियों द्वारा खासी पसंद की जा रही है। ’- शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर।

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments