रविवार को डेंगू के 13 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में इस वर्ष डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 246 हो गई है। जिसमें 198 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 48 मरीज ही पाए गए हैं।
जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले छह दिनों में 70 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई। हालांकि, इन मरीजों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि अगले माह डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं। रविवार को डेंगू के 13 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में इस वर्ष डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 246 हो गई है। जिसमें 198 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 48 मरीज ही पाए गए हैं।
नैनी, छोटा बघाड़ा, फाफामऊ, राजापुर, अल्लापुर, धूमनगंज, दारागंज, एसआरएन कैंपस, तेलियरगंज, गोविंदपुर, टीपी नगर, शांतिपुरम, सिविल लाइंस, मुट्ठीगंज, एलनगंज, जॉर्जटाउन, ट्रांसपोर्ट नगर, पुलिस लाइन, मोती महल, मुंडेरा, राजरूपपुर, सुलेम सराय, चौक, लूकरगंज, मोहत्सिमगंज, कटरा, शंकरघाट, नार्थ मलाका, झलवा, ओल्ड कटरा, एमएलएन मेडिकल कॉलेज, कालिंदीपुरम, प्रीतमनगर, टैगोर टाउन, सोहबतियाबाग, रसूलाबाद के मोहल्ले शामिल है। इसके अलावा मेजा, भगवतपुर, मांडा, सैदाबाद, हंडिया सहित कई ब्लॉक में भी डेंगू के मरीज मिले हैं। इन इलाकों में दवाइयों का छिड़काव कराया गया है।