Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : जिले में छह दिन के अंदर मिले डेंगू के 70...

Prayagraj : जिले में छह दिन के अंदर मिले डेंगू के 70 नए मामले, 246 हुई कुल संख्या

रविवार को डेंगू के 13 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में इस वर्ष डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 246 हो गई है। जिसमें 198 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 48 मरीज ही पाए गए हैं।

जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले छह दिनों में 70 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई। हालांकि, इन मरीजों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि अगले माह डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं। रविवार को डेंगू के 13 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में इस वर्ष डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 246 हो गई है। जिसमें 198 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 48 मरीज ही पाए गए हैं।

नैनी, छोटा बघाड़ा, फाफामऊ, राजापुर, अल्लापुर, धूमनगंज, दारागंज, एसआरएन कैंपस, तेलियरगंज, गोविंदपुर, टीपी नगर, शांतिपुरम, सिविल लाइंस, मुट्ठीगंज, एलनगंज, जॉर्जटाउन, ट्रांसपोर्ट नगर, पुलिस लाइन, मोती महल, मुंडेरा, राजरूपपुर, सुलेम सराय, चौक, लूकरगंज, मोहत्सिमगंज, कटरा, शंकरघाट, नार्थ मलाका, झलवा, ओल्ड कटरा, एमएलएन मेडिकल कॉलेज, कालिंदीपुरम, प्रीतमनगर, टैगोर टाउन, सोहबतियाबाग, रसूलाबाद के मोहल्ले शामिल है। इसके अलावा मेजा, भगवतपुर, मांडा, सैदाबाद, हंडिया सहित कई ब्लॉक में भी डेंगू के मरीज मिले हैं। इन इलाकों में दवाइयों का छिड़काव कराया गया है।

अक्तूबर माह में डेंगू का डंक
पिछले पांच वर्षों में सिर्फ अक्तूबर माह में डेंगू के प्रकोप की बात करें तो वर्ष 2021 में 532, वर्ष 2022 में 708, वर्ष 2023 में 105 व वर्ष 2024 में 25 अक्तूबर तक 246 डेंगू के मामले सामने आए हैं। मगर किट से जांच की बात करें, तो प्रतिदिन 50 से अधिक डेंगू के मरीजों की पहचान हो रही है। इसके अलावा अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कैसे बचें डेंगू से

1-लंबी आस्तीन वाली शर्ट और पैंट पहनें।
2- घर और आस-पास पानी जमा न होने दें। पानी की टंकी को पूरी तरह ढंक कर रखें।
3-घर के आस-पास साफ-सफाई रखें।
4-घर के आस-पास जंगली घास-झाड़ियां न उगने दें।
5-सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
6-डेंगू बुखार से पीड़ित व्यक्ति को दिन में भी मच्छरदानी में रखना चाहिए।
7-अगर आपको लगता है कि क्षेत्र में मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, तो अपने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र को इसकी सूचना दें।
8-डेंगू बुखार के लक्षण दिखने पर, नज़दीकी किसी चिकित्सा केंद्र में अपना इलाज कराएं, गंभीर डेंगू बहुत जल्दी जानलेवा बन सकता है।

डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आने वाले डेढ़ महीने डेंगू के मामलों में वृद्ध होने का समय होता है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतें। – आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments