सोमवार 23 सितंबर से शुरू हो रही आगरा-बनारस वंदे भारत के प्लेटफॉर्म और किराये का निर्धारण शुक्रवार को हो गया। आगरा से आने वाली वंदे भारत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर आएगी। इसी तरह बनारस से आगरा जाने वाली वंदे भारत का यहां प्लेटफाॅर्म नंबर सात पर ठहराव होगा। 20176 आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत में शुक्रवार दोपहर बाद एक ओर से रिजर्वेशन शुरू हुआ। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में बनारस से फीडिंग न हो पाने की वजह से गाड़ी संख्या 20175 वंदे भारत में रिजर्वेशन शुरू नहीं हुआ है।
Prayagraj Junction : प्लेटफाॅर्म नंबर सात से आगरा के लिए रवाना होगी वंदे भारत, इतना लगेगा किराया
आगरा कैंट से प्रयागराज के लिए इस ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) का किराया 2185 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके चेयर कार (सीसी) का किराया 1150 रुपये है। वहीं, टूंडला से प्रयागराज जंक्शन का ईसी में किराया 2075 एवं सीसी का 1085 रुपये है। इसी तरह इटावा से प्रयागराज का किराया ईसी में 1790 एवं सीसी में 955 रुपये है। रिजर्वेशन कराने के दौरान यात्रियों के पास इस बात का विकल्प रहेगा कि उन्हें ट्रेन में वेज या नॉनवेज फूड चाहिए या नहीं। अगर यात्री नो फूड का विकल्प भरते हैं तो उसका चार्ज किराये से हट जाएगा।
गाड़ी संख्या 20176 आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत का किराया
Anveshi India Bureau
Recent Comments
Hello world!
on