Tuesday, October 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj Junction : प्लेटफाॅर्म नंबर सात से आगरा के लिए रवाना होगी...

Prayagraj Junction : प्लेटफाॅर्म नंबर सात से आगरा के लिए रवाना होगी वंदे भारत, इतना लगेगा किराया

सोमवार 23 सितंबर से शुरू हो रही आगरा-बनारस वंदे भारत के प्लेटफॉर्म और किराये का निर्धारण शुक्रवार को हो गया। आगरा से आने वाली वंदे भारत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर आएगी। इसी तरह बनारस से आगरा जाने वाली वंदे भारत का यहां प्लेटफाॅर्म नंबर सात पर ठहराव होगा। 20176 आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत में शुक्रवार दोपहर बाद एक ओर से रिजर्वेशन शुरू हुआ। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में बनारस से फीडिंग न हो पाने की वजह से गाड़ी संख्या 20175 वंदे भारत में रिजर्वेशन शुरू नहीं हुआ है।

आगरा कैंट से प्रयागराज के लिए इस ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) का किराया 2185 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके चेयर कार (सीसी) का किराया 1150 रुपये है। वहीं, टूंडला से प्रयागराज जंक्शन का ईसी में किराया 2075 एवं सीसी का 1085 रुपये है। इसी तरह इटावा से प्रयागराज का किराया ईसी में 1790 एवं सीसी में 955 रुपये है। रिजर्वेशन कराने के दौरान यात्रियों के पास इस बात का विकल्प रहेगा कि उन्हें ट्रेन में वेज या नॉनवेज फूड चाहिए या नहीं। अगर यात्री नो फूड का विकल्प भरते हैं तो उसका चार्ज किराये से हट जाएगा।
गाड़ी संख्या 20176 आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत का किराया
कहां से कहां तक : ईसी – सीसी

आगरा कैंट से प्रयागराज : 2185 – 1150
टूंडला से प्रयागराज : 2075 – 1085
इटावा से प्रयागराज : 1790 – 955
कानपुर से प्रयागराज : 1180 – 610
प्रयागराज से बनारस : 1160 – 690

Anveshi India Bureau
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments