रेलकर्मी अमित कुमार पटेल के सिर पर रॉड मारकर हत्या करने के मामले में अहम खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हत्यारोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर नहीं, बल्कि घटना के बाद जब प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने उसे दौड़ाया तो वह बचने के लिए वहां से गुजर रही पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास किया।
रेलकर्मी अमित कुमार पटेल के सिर पर रॉड मारकर हत्या करने के मामले में अहम खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हत्यारोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर नहीं, बल्कि घटना के बाद जब प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने उसे दौड़ाया तो वह बचने के लिए वहां से गुजर रही पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास किया। इस बीच ट्रेन की चपेट में आकर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
आशंका है कि पैर फिसलने से हत्यारोपी ट्रेन की चपेट में आया है।वहीं, इस पूरे मामले का सुलझाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल समेत जंक्शन और आसपास के तकरीबन 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा खंगाला। इसमें पूरी घटना कैद थी। पता चला कि हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के लिए निरंजन डॉट पुल (हावड़ा इंड) की ओर से जंक्शन पर प्रवेश किया और फिर पास में हो रहे एक कंस्ट्रक्शन वाली जगह से उसने लोहे की रॉड उठा ली।
Courtsy amarujala