Prayagraj News Today : माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की कुर्क जमीन को बेचने का मामला सामने आया है। उप जिलाधिकारी सदर के आदेश पर एक भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस जमीन को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने के बाद प्रशासन ने बोर्ड लगा दिया था।
Atiq Ahmed News : माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की जमीन को बेचने के मामले में भू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। इस जमीन को प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। भू माफिया मोहम्मद मुस्लिम पर आरोप है कि उसने इस जमीन को प्लाटिंग करके बेच दिया। इसका पता चलने पर प्रशासन के होश उड़ गए। आनन फानन एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की जमीन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में है। प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इस जमीन को कुर्क करके नोटिस बोर्ड लगा दिया था। कई भू माफिया की नजर इस बेशकीमती जमीन पर थी। आरोप है कि मोहम्मद मुस्लिम नाम के एक भू माफिया ने प्रशासन के नोटिस बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया। इसके बाद प्लाटिंग करके इस जमीन को बेच दिया।
इस भूमि पर जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो प्रशासन के होश उड़ गए। उप जिलाधिकारी सदर के आदेश पर मोहम्मद मुस्लिम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह पहला मामला नहीं है कि अतीक अहमद की जमीन को बेचा गया है। इसके पहले करेली और धूमनगंज इलाके में भी अतीक और अशरफ की कुर्क भूमि को बेचने का मामला सामने आ चुका है, जिसकी जांच भी चल रही है।
Anveshi India Bureau



