Wednesday, November 12, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj Magh Mela : माघ मेले के लिए बनेंगे 17 थाने व...

Prayagraj Magh Mela : माघ मेले के लिए बनेंगे 17 थाने व 40 पुलिस चौकी, 5200 से ज्यादा जवान होंगे तैनात

माघ मेला-2026 के लिए 17 अस्थायी थाने और 40 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित किया जाएगा। इसे लेकर पुलिस विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है, जल्द ही थाने और चौकी बनेंगे।

माघ मेला-2026 के लिए 17 अस्थायी थाने और 40 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित किया जाएगा। इसे लेकर पुलिस विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है, जल्द ही थाने और चौकी बनेंगे। वहीं, मेला में 5200 से ज्यादा जवानों की तैनात किए जाएंगे। पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले बार के मुकाबले इस बार माघ मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है।

 

साथ ही 17 थाने के अलावा 40 पुलिस चौकियां बनाई जा रही है। वहीं माघ मेले में उन्हीं पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा जो मदिरापान से दूर रहते हैं। श्रद्धालुओं से अच्छा आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चार्ट बनाई गई है। सोमवार से अलग-अलग चरणों में इनकी तैनाती कर दी गई है। माघ मेला में पुलिस विभाग कार्यालय भी बनकर तैयार हो गया है। यहां के नोडल अधिकारी नीरज पांडेेय ने चार्ज संभाल लिया है।
विज्ञापन

 

माघ मेला 2026 में पुलिस लाइन के लिए महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने भूमि पूजन किया। – फोटो : अमर उजाला।
भूमि पूजन से हुई माघ मेले की शुरूआत

पुलिस विभाग की ओर से सोमवार को माघ मेला क्षेत्र में पुलिस लाइन स्थापना स्थल पर भूमि पूजन किया गया। मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी ने विशेष पूजा कर धार्मिक विधि-विधान संपन्न कराया। इस मौके पर पुलिस विभाग के ध्वज का भी पूजन किया गया। इसमें पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा, यातायात डीसीपी नीरज पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसी अलर्ट

वहीं, इसके अतिरिक्त साइबर थाना, महिला सुरक्षा के लिए एक महिला हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा। साथ ही अग्निशमन विभाग, जल पुलिस, पीएसी, आरएफ, एनडीआरएफ के अलावा सुरक्षा के मद्देनजर एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि नए बन रहे थानों और चौकी के नाम भी रखे जाएंगे।

माघ मेला 2026 में पुलिस लाइन के लिए महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने भूमि पूजन किया। – फोटो : अमर उजाला।
यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम

तीन जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में यातायात व्यवस्था को लेकर भी खास रणनीति बनाई गई है। मेला क्षेत्र में अधिक संख्या में पार्किंग स्थल चिंन्हित किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस बल की तैनात की जाएंगे। माघ मेला क्षेत्र में प्रारंभिक चरण में 15 फीसदी पुलिस बल किए जाएंगे।

तीन फेज में होगी पुलिसकर्मियों की तैनाती

माघ मेला के नोडल अधिकारी नीरज पांडेय ने बताया कि मेले में करीब 5200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों की तीन चरणों में तैनाती होगी। पहले चरण में करीब 15 फीसदी पुलिसकर्मी आएंगे। इस सभी को श्रद्धालुओं से बातचीत और उनसे बेहतर आचरण के लिए प्रशिक्षण किया जाएगा।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments