Tuesday, October 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : महाकुंभ के लिए पर्यटकों में विला, डीलक्स और महाराजा का...

Prayagraj : महाकुंभ के लिए पर्यटकों में विला, डीलक्स और महाराजा का क्रेज, बुकिंग हो गई फुल

महाकुंभ के लिए टेंट सिटी का कार्य भले ही अभी शुरू नहीं हो सका है, लेकिन पर्यटकों और श्रद्धालुओं में इसका खासा क्रेज दिख रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से बनाए जा रहे 55 काॅटेज (विला, डीलक्स और महाराजा) की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। वहीं टेंट सिटी में बन रहे दो हजार टेंटों के लिए भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बुकिंग कराई है। इसके अतिरिक्त झूंसी में भी 200 टेंट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

महाकुंभ में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अरैल में डीपीएस के सामने पर्यटन विभाग की ओर से टेंट सिटी का निर्माण होना है। यहां लगने वाले दो हजार टेंटों के लिए कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 1600 टेंटों के लिए वेंडर फाइनल कर लिए गए हैं, जबकि 400 के लिए अभी टेंडर जारी किए गए हैं। इसके अलावा झूंसी में लगने वाले 200 टेंट के लिए भी टेंडर हो चुके हैं, लेकिन मेला क्षेत्र में जलभराव के कारण अभी कार्य शुरू नहीं हो सका है। वहीं पर्यटन विभाग की ओर से परेड ग्राउंड में जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर 55 विशेष काॅटेज बनाए जाने हैं।
विला, डीलक्स और महाराजा श्रेणी में बनने वाले काॅटेज की कीमत काफी अधिक है। विला में चार लोग रह सकेंगे। इसके लिए व्यक्ति को प्रतिदिन 35 हजार रुपये प्लस टैक्स देने होंगे। इसी प्रकार महाराजा काॅटेज में दो लोगों के रहने की व्यवस्था होगी और इसका किराया 24 हजार रुपये प्लस टैक्स तय किया गया है, जबकि डीलक्स में दो लोगों के लिए 12 हजार रुपये प्लस टैक्स अदा करना होगा।
इस संबंध में पर्यटन विभाग के होटल राही इलावर्त के मुख्य व्यवस्थापक डीपी सिंह का कहना है कि अक्तूबर से टेंट सिटी का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे पहले आनलाॅइन बुकिंग का कार्य चल रहा है, जिसके लिए पर्यटकों और श्रद्धालुओं में क्रेज दिख रहा है। काॅटेज के लिए बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है, जबकि टेंट सिटी के लिए वेंडर की ओर से भी बुकिंग चल रही है। 

अनाधिकृत वेबसाइटों से रहें सावधान

इंटरनेट पर कई अनाधिकृत वेबसाइटों से भी काॅटेज और टेंट सिटी के लिए बुकिंग की जा रही है। इसके तहत कुंभ से जुड़े फोटो और वीडियो डालकर लोगों को लुभाया जा रहा है। ऐसे में पयर्टन विभाग ने ऐसी वेबसाइटों से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मुख्य व्यवस्थापक डीपी सिंह का कहना है कि पर्यटन विभाग ने बुकिंग के लिए छह वेबसाइट को अधिकृत किया है। इनका लिंक पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर दिया गया है।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments