टोल फ्री नंबर पिछले दिनों ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी और सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने लॉन्च किया था। बता दें कि प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा संगमनगरी के नौ रेलवे स्टेशनों से 992 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
महाकुंभ को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा लॉन्च किया गया टोल फ्री नंबर शुक्रवार एक नवंबर से काम करना शुरू कर देगा। इससे देश के किसी भी कोने से टोल फ्री नंबर 18004199139 पर फोन करके महाकुंभ से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा सकेंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन एक मोबाइल एप भी लॉन्च करेगा।
टोल फ्री नंबर पिछले दिनों ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी और सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने लॉन्च किया था। बता दें कि प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा संगमनगरी के नौ रेलवे स्टेशनों से 992 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर ट्रेनों के आवागमन का समय, संचालन स्टेशन, टिकट घर, आश्रय स्थल से लेकर कई जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। इस नंबर पर हिंदी, अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारियां उपलब्ध होंगी।
भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर भी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों और स्टेशनों से संबंधित जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही प्रयागराज मंडल द्वारा महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें महाकुंभ, प्रयागराज और रेलवे संबंधी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध होंगी।
Courtsy amarujala.com