प्रयागराज मंडल खेलकूद संघ द्वारा आज प्रातः 07:30 बजे “संडे ऑन साइकिल – फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज” के स्लोगन के अंतर्गत एक साइकिल रैली का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल खेलकूद अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने की।
रैली का शुभारंभ डीएसए ग्राउंड से किया गया, जो रेलवे स्टेशन एवं ख़ुसरोबाग होते हुए पुनः डीएसए ग्राउंड में समाप्त हुई। रैली के समापन अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी ने संदेश दिया कि “साइकिल चलाना हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है, अतः इसे अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।”
इस रैली में मंडल के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें क्रिकेट एवं फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल सचिव धर्मेंद्र कुमार निषाद, सहायक सचिव राकेश मिश्रा, सुरेश शर्मा, गौरव मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी, मनीष कुमार एवं संदीप कुमार सिंह सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए।
Anveshi India Bureau