मऊआइमा थाना क्षेत्र के महमदपुर सरायअली गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव घर से पांच सौ मीटर दूर एक ट्यूबवेल की छत पर पड़ा मिला। हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। वह शुक्रवार से ही घर से बिना कुछ बताए लापता हो गया था। शनिवार की शाम को घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। रविवार को उसका शव मिलने पर सनसनी फैल गई।
महमदपुर सराअली गांव निवासी पन्नालाल मौर्य का पुत्र रवि मौर्य (18) फाफामऊ में स्थित एक रेस्टूरेंट में काम करता था। शुक्रवार को वह घर आया था। इसके बाद वह बिना कुछ बताए घर से निकल गया था। रातभर घर न लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे। शनिवार को देर शाम उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। रविवार को घर से करीब पांच सौ मीटर दूर एक पंडित जी के ट्यूबवेल की छत पर उसकी लाश पड़ी मिली। शव को रस्सी से बांधा गया था। आशंका जाहिर की जा रही है कि रस्सी से ही गला कसकर उसकी हत्या की गई है।
हत्या क्यों की गई और इसके पीछे क्या रंजिश है इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि जिस छत पर रवि का शव मिला है उस ट्यूबवेल के पास रोज देर शाम शराब पीने वालों का मजमा लगता है।
Courtsy amarujala.com