आज उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रयागराज में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन की अनौपचारिक बैठक महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। इसमे प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, एस. बालाचंद्र अय्यैर द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन उत्तर मध्य रेलवे के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ किशन स्वरूप, जोनल अध्यक्ष एवं दिनेश कुमार जोनल सचिव के साथ समस्त अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की अनौपचारिक बैठक के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। साथ ही अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा रेल प्रशासन को दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा भी की।
आयोजित बैठक में महाप्रबंधक जोशी द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के योग्य जिम्मेदार व कर्मठ रेल कर्मियों द्वारा रेल यात्रियों के लिए सुरक्षित व संरक्षित माहौल बनाये रखने हेतु उत्कृष्ठ प्रदर्शन को रेल परिवार के लिए गौरव की बात बताया। साथ ही अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा रेल कर्मियों की समस्याओं को प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय से दूर करने के लिए अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।
महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि सभी मिलकर पहले से भी बेहतर काम करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
इस बैठक को मुख्य कार्यालय अधीक्षक/आर.पी. कार्मिक विभाग रामेश्वर मीना द्वारा अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन उत्तर मध्य रेलवे की मुख्यालय स्तर पर महाप्रबंधक के साथ अनौपचारिक बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वापूर्ण योगदान रहा।
Anveshi India Bureau