प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के उस बयान का खंडन किया है जिसमें अखिलेश ने मंत्री नंदी के महाकुंभ में कई बार डुबकी लगाने पर तंज कसा था।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के उस बयान का खंडन किया है जिसमें अखिलेश ने मंत्री नंदी के महाकुंभ में कई बार डुबकी लगाने पर तंज कसा था। नंदी ने कहा कि मां गंगा, यमुना एवं मां सरस्वती की निर्मल धारा में बारंबार डुबकी लगाना परम सौभाग्य की बात है। नंदी ने पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के सपा में शामिल होने का प्रयास करने के अखिलेश के दावे को भी सिरे से खारिज कर दिया है।
Courtsy amarujala