एक तरफ सरकारी संस्थानों में लगातार चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं कई ऐसे चिकित्सक हैं, जो नौकरी ज्वाॅइन करने के बाद ड्यूटी से लापता हैं। जिले में ऐसे 27 चिकित्सकों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय ने तैयार की।
एक तरफ सरकारी संस्थानों में लगातार चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं कई ऐसे चिकित्सक हैं, जो नौकरी ज्वाॅइन करने के बाद ड्यूटी से लापता हैं। जिले में ऐसे 27 चिकित्सकों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय ने तैयार की। इन सभी को कई बार नोटिस भी जारी किया गया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में अब इन्हें बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है। इनकी सूची को शासन के हवाले कर दिया गया है।
करीब 10 वर्षों से लापता इन सभी चिकित्सकों को कई बार नोटिस जारी करके विभाग की तरफ से खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इनमें से अधिकांश चिकित्सक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हैं। बाकी दो जिला महिला चिकित्सालय प्रयागराज और एक एक चिकित्सक राजकीय महिला चिकित्सालय आनापुर कौड़िहार के हैं।