Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : मकर संक्रांति पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी...

Prayagraj : मकर संक्रांति पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान, तैयारी में जुटा प्रशासन

Prayagraj Magh Mela : माघ मेले में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर मेला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। सभी सात मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं को उनके नजदीकी घाट पर पहुंचाने के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है।

 

मकर संक्रांति पर संगम तट पर 15 जनवरी को आस्था का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। मेला प्रशासन ने इस मौके पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम स्नान के अनुमान को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। अरैल, झूंसी, संगम क्षेत्र में करीब 24 घाटों पर स्नान की व्यवस्था की गई है। जो श्रद्धालु जिस तरफ से आएगा, उसी के नजदीक घाट पर स्नान कराने की तैयारी की जा रही है।

पिछले साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर करीब 29 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इस बार भीड़ को देखते हुए स्नान घाटों की लंबाई बढ़ाकर 3.69 किमी कर दी गई है। पिछली बार यह लंबाई केवल दो किमी ही थी। मेला क्षेत्र में 106.24 किमी लंबाई में चकर्ड प्लेट से सड़कें तैयार की गई हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित आवागमन के लिए 14 अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। ट्रैफिक मूवमेंट प्लान के तहत बाइक टैक्सी की भी व्यवस्था की गई है। पर्यटकों के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से वाटर स्पोर्ट्स और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है। इसका अब तक एक हजार से अधिक पर्यटक आनंद ले चुके हैं। 

More than two crore devotees are expected to take a holy dip on Makar Sankranti

 

सुरक्षा के इंतजाम

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस प्रशिक्षित स्नाइपर को तैनात किए गए हैं, जो असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे।

More than two crore devotees are expected to take a holy dip on Makar Sankranti

स्नान घाट

अरैल क्षेत्र : पक्का घाट, अरैल, सेल्फी प्वाइंट, महाकाल आरती घाट, चक्रम माधव घाट, सोमेश्वर महादेव घाट

झूंसी क्षेत्र : संगम लोअर घाट, एरावत घाट, मोरी घाट, ओल्ड जीटी घाट, शिवाला घाट, दंडीबाड़ा घाट, आचार्यबाड़ा घाट, कल्पवासी घाट

परेड संगम क्षेत्र : संगम नोज, संगम यमुनापट्टी घाट, गंगापट्टी घाट, महावीर घाट पश्चिमी, रामघाट, काली घाट, मोरी घाट, शिवाला घाट पश्चिमी, दशाश्वमेध घाट, नागवासुकि घाट

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments