Prayagraj Magh Mela : माघ मेले में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर मेला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। सभी सात मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं को उनके नजदीकी घाट पर पहुंचाने के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है।
मकर संक्रांति पर संगम तट पर 15 जनवरी को आस्था का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। मेला प्रशासन ने इस मौके पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम स्नान के अनुमान को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। अरैल, झूंसी, संगम क्षेत्र में करीब 24 घाटों पर स्नान की व्यवस्था की गई है। जो श्रद्धालु जिस तरफ से आएगा, उसी के नजदीक घाट पर स्नान कराने की तैयारी की जा रही है।
पिछले साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर करीब 29 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इस बार भीड़ को देखते हुए स्नान घाटों की लंबाई बढ़ाकर 3.69 किमी कर दी गई है। पिछली बार यह लंबाई केवल दो किमी ही थी। मेला क्षेत्र में 106.24 किमी लंबाई में चकर्ड प्लेट से सड़कें तैयार की गई हैं।
तीर्थ पुरोहितों, आचार्यबाड़ा, दंडीबाड़ा, खाक चौक सहित प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के शिविर सज चुके हैं। मेला प्रशासन के अनुसार 10 लाख से अधिक कल्पवासी भी संगम में डुबकी लगाएंगे। कल्पवासियों को उनके संबंधित सेक्टर के पास वाले घाट पर ही स्नान की व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित आवागमन के लिए 14 अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। ट्रैफिक मूवमेंट प्लान के तहत बाइक टैक्सी की भी व्यवस्था की गई है। पर्यटकों के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से वाटर स्पोर्ट्स और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है। इसका अब तक एक हजार से अधिक पर्यटक आनंद ले चुके हैं।