Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : सिरसा में आधी रात बाद निकाला मोहर्रम का जुलूस, इलाके...

Prayagraj : सिरसा में आधी रात बाद निकाला मोहर्रम का जुलूस, इलाके में फैला तनाव, 50 पर एफआईआर, 22 गिरफ्तार

मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा कस्बे में बृहस्पतिवार आधी रात के बाद निकाले गए मोहर्रम के जुलूस से इलाके में तनाव फैल गया। नई परंपरा के विरोध में कई संगठन और स्थानीय व्यापारी खड़े हो गए। इस दौरान कहासुनी के साथ मारपीट की नौबत आ गई।

मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा कस्बे में बृहस्पतिवार आधी रात के बाद निकाले गए मोहर्रम के जुलूस से इलाके में तनाव फैल गया। नई परंपरा के विरोध में कई संगठन और स्थानीय व्यापारी खड़े हो गए। इस दौरान कहासुनी के साथ मारपीट की नौबत आ गई। किसी तरह पुलिस ने सबको शांत कराया। मामले में पुलिस ने छह को नामजद करते हुए 50 पर एफआईआर दर्ज की है। 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सिरसा कस्बे के रमकियान से होते हुए फटका भीतर और हीराराम कटरा में जुलूस निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले सिरसा कस्बे में जुलूस नहीं निकाला जाता है। यह नई परंपरा की शुरुआत है। यह सूचना इलाके में तेजी से फैल गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और व्यापारी जमा हो गए।दोनों पक्षों में बहस होने लगी। बताया जा रहा है कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी।

गनीमत रही कि तब तक पुलिस पहुंच गई। कुछ ही देर में एसीपी मेजा सीपी उपाध्याय, मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय भी पहुंच गए। किसी तरह मामला शांत कराया। कस्बे के व्यापारी भगवान केशरी, बृजेश, शिवम केशरी, अंशू, सुधीर की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के आरजू, सुड्डू, मोविन, अली तालीम, तस्लीम शेख, गुड्डू सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। शुक्रवार दोपहर तक पुलिस ने मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

नई परंपरा के तहत जुलूस निकाला गया। इसका विरोध किया गया। पुलिस-प्रशासन की सतर्कता से दोनों पक्षों में विवाद होने से बच गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। – लखन केशरी, चेयरमैन नगर पंचायत सिरसा।

बिना अनुमति जुलूस निकाला गया। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। नई परंपरा के तहत जुलूस निकालने के आरोप में कार्रवाई की गई है। 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। – एसपी उपाध्याय, एसीपी मेजा

 

यह लोग गिरफ्तार किए गए

 

समीर, शहाबुद्दीन, मकबूल अहमद, आरजू कुरैशी, सद्दाम हुसैन, शहबान, आशिक अली, मुस्तकीम अली, गुल हसन, अय्याज अहमद, मोहम्मद सद्दाम, मोबिन, इरफान अली, एजाज राइन, हुसनैन, सबनैन, ननका अली, सद्दाम हुसैन, शिपू, मोनू कुरैशी, मोहम्मद फराज और मोहम्मद सुहेल गिरफ्तार किए गए हैं।

 

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments