जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर मंगलवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी अमित कुमार पटेल (25) के सिर पर रॉड मारकर उनकी हत्या कर दी।
जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर मंगलवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी अमित कुमार पटेल (25) के सिर पर रॉड मारकर उनकी हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे आरपीएफ जवान पर भी उसने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर ने खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।
घटना रात करीब 9:20 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर आउटर की ओर से एक अज्ञात व्यक्ति हाथ में लोहे की रॉड लेकर आया। वहां पहुंचते ही उसने प्लेटफॉर्म पर बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहे उत्तर मध्य रेलवे के कैरेज एंड वैगन विभाग में कार्यरत मैकेनिकल हेल्पर अमित कुमार पटेल पर हमला कर दिया। उसने अमित के सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार किए जिससे अमित लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान माधव सिंह ने हमलावर को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने उन पर भी हमला कर दिया।
Courtsy amarujala