ब्लाक प्रमुख मऊआइमा के देवर पर क्षेत्र के तिलई बाजार में रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। हमला तब हुआ जब वह अपने दोस्त के साथ कही जा रहा था। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी ले गई।
ब्लाक प्रमुख मऊआइमा के देवर पर क्षेत्र के तिलई बाजार में रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। हमला तब हुआ जब वह अपने दोस्त के साथ कही जा रहा था। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी ले गई। यहां चिकित्सकों ने उसे एसआरएन रेफर कर दिया। मामले में घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित छह पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख मऊआइमा अफसरून निशा का देवक ग्राम दुबाही निवासी मोहम्मद जैद उर्फ गुडडू पुत्र मोहम्मद समून बालू का कारोबार करता है। रविवार को दोपहर को अपने दोस्त मोहम्मद इंतजार के साथ बाइक पर बैठकर ट्रक की बालू घीनपुर (तिलई बाजार) में बेचने जा रहा था। जैसे ही वह ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। जब वह दोनों जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने पहले हवा में गोली चलाई इसके बाद मोहम्मद जैद के पीछे गोली मारते हुए वहां से भाग निकले।
Courtsy amarujala