Saturday, September 13, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj News: रक्षा मंत्रालय ने झूंसी में करीब 100 घरों पर लगाया...

Prayagraj News: रक्षा मंत्रालय ने झूंसी में करीब 100 घरों पर लगाया लाल निशान, खाली करने का फरमान, मचा हड़कंप

Prayagraj News : नई झूंसी इलाके के पूरेसूरदास में करीब 100 घरों पर सेना ने लाल निशान लगाकर खाली करने का फरमान जारी किया है। यह जमीन रक्षा मंत्रालय की बताई जा रही है, जिस पर लोगों ने कथित तौर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। सेना ने नोटिस जारी कर 17 सितंबर दस्तावेजों के साथ कार्यालय बुलाया है। लाल निशान लगने के बाद इलाके में खलबली मच गई है।

रक्षा मंत्रालय ने नई झूंसी इलाके के पूरे सूरदास के करीब 100 मकानों पर निशान लगा दिया है। इसमें नई झूंसी पुलिस चौकी और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भी शामिल है। सेना ने जल्द से जल्द मकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। लाल निशान लगने के बाद पूरे मुहल्ले में खलबली मच गई है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यहां की तकरीबन 75 एकड़ जमीन सेना की है।

सेना की जमीन पर लोगों अवैध रूप से कब्जा करके एक दो कॉलोनी ही नहीं पूरा मुहल्ला बस गया है। इन लोगों को मकान खाली करने के लिए पहले नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया। सेना के अधिकारियों ने जिन घरों पर दुकानों पर लाल निशान लगाया है उनके मालिकों को मकान के कागजात और जमीन के दस्तावेजों के साथ 17 सितंबर को कार्यालय में तलब किया है। लाल निशान लगते ही पूरे मुहल्ले में खलबली मच गई है।

Prayagraj News: Defense Ministry put red marks on about 100 houses in Jhunsi, ordered to vacate

नोटिस मिलने के बाद मुहल्ले में मची खलबली

सेना की ओर से नोटिस मिलने के बाद इलाके के लोगों में खलबली मच गई है। बताया जाता है कि पहले ही नोटिस जारी करके लोगों को घर के कागजातों के साथ बुलाया गया था, लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद सेना ने पैमाइश के बाद मकान और दुकानों पर निशान लगा दिया है।

Prayagraj News: Defense Ministry put red marks on about 100 houses in Jhunsi, ordered to vacate

कॉलोनी ही नहीं पूरा मुहल्ला बस गया सेना की जमीन पर

सेना की 70 एकड़ से अधिक जमीन पर पूरा एक दो कॉलोनी ही नहीं बल्कि पूरा मुहल्ला और बाजार ही बस गया है। यहां पर पुलिस चौकी से लेकर बैंक की शाखाएं, कांप्लेक्स बड़ी संख्या में मकान बन गए हैं। सेना ने नोटिस जारी कर जमीन को खाली करने का फरमान सुना दिया है।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments