Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj News : फुटेज में दिखा जैगुआर कार का कहर, पहले दीये...

Prayagraj News : फुटेज में दिखा जैगुआर कार का कहर, पहले दीये की दुकान फिर बाइक पर बैठे व्यक्ति को उड़ाया

Prayagraj Jaguar Car Accident : जैगुआर कार से लोगों को कुचलने के मामले में दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। 23 और 13 सेकेंड के इन वीडियो फुटेज में आरोपी चालक कहर बरपाते हुए दिख रहा है।

जैगुआर कार से लोगों को कुचलने के मामले में दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। 23 और 13 सेकेंड के इन वीडियो फुटेज में आरोपी चालक कहर बरपाते हुए दिख रहा है। 23 सेकेंड के पहले फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी चालक पहले बीच सड़क पर रुक जाता है और धीरे-धीरे कार चलाकर आगे बढ़ने लगता है। इसके बाद रफ्तार बढ़ाते हुए कार को डिवाइडर पर चढ़ाकर सड़क के दूसरी ओर ले जाने का प्रयास करता है।

वहीं 13 सेकेंड के दूसरे फुटेज में दिख रहा है कि सड़क किनारे एक दीये की दुकान है, ठीक उसी के बगल में एक व्यक्ति बाइक के साथ खड़ा हुआ है। तेज रफ्तार जैगुआर कार पहले दीये की दुकान में टक्कर मारती है और इसके बाद बाइक में। हादसे में दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन चालक बाइक के साथ उछलकर कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद कार तेजी से आगे की ओर निकल गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

 

Prayagraj news Footage shows Jaguar havoc lamp shop then person sitting on bike

 

फुटेज को पुलिस जांच में किया शामिल

 

जैगुआर कार से हादसे के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अहम सबूत मान रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज हादसे की भयावहता बयान कर रहे हैं। इनमें कार की रफ्तार और उसके बेकाबू होकर लोगों को कुचलने की घटना का एक-एक दृश्य कैद है जो विवेचना को आगे बढ़ाने में बेहद अहम है।

 

यह था मामला

 

रविवार को जैगुआर कार चालक ने दो कार, पांच बाइक और छह से अधिक ठेलों को टक्कर मारते हुए सात लोगों को कुचल दिया था। हादसे में राजरूपपुर निवासी प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी चालक समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रदीप का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किया था।

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments