Prayagraj Fire News : कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में आग लगने से गृहस्वामी की झुलसकर और दम घुटने से मौत हो गई। आग की लपटों से घिरी पत्नी और सात साल की बच्ची को बचाने के लिए 38 वर्षीय ऋत्विक कमरे में घुस गए। दोनों को तो बचा लिया लेकिन खुद लपटों में घिर गए और उनकी मौत हो गई। आग से घर में रखी चार गाड़ियां भी जलकर राख हो गईं।
कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर स्थित गंगानगर की गली नंबर 12 में शॉट सर्किट के कारण बुधवार तड़के दो मंजिला मकान में आग लग गई। इसमें झुलसकर अजय आनंद उर्फ रितिक (37) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी वंदना (32) व पुत्री श्रेया (7) व चार माह का भतीजा अयान गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, परिवार के अन्य बाहर निकलकर और पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई।
नगर निगम के सफाईकर्मी रह चुके स्वर्गीय पन्नालाल का राजापुर में गंगानगर की गली नंबर 12 में दो मंजिला मकान है। इसमें शकुंतला देवी और उनके चार बेटे विजय, आनंद, अजय आनंद उर्फ रितिक व अनूप अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को परिवार को शादी समारोह से लौटने के बाद अपने-अपने कमरों में सो रहा था। सुबह करीब 4:30 बजे अचानक मकान के भूतल कमरे में लगे बिजली मीटर के पास एमसीवी में आग लग गई। थोड़ी देर में ही पूरा मकान धू-धू कर जलने लगा। गली से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी, तो उन्होंने शोर मचाया।
आसपास के लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। मकान के कमरों के अंदर तक धुआं फैल जाने से चार भाइयों का 15 सदस्यी परिवार फंस गया। पड़ोसियों ने भूतल में किचन की खिड़की तोड़ कर छत के रास्ते किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकला गया। इस दौरान दम घुटने से झुलसे घायल अजय उनकी पत्नी वंदना और बेटी श्रेया और छोटे भाई अनूप के चार माह के बेटे अयान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि वंदना और श्रेया की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, अयान की हालत स्थिर है।