अंबेडकर मूर्ति तोड़कर नहर में फेंके जाने को लेकर फूलपुर में खलबली मच गई है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थाने की फोर्स के साथ डीसीपी, एसीपी भी डटे रहे।
अंबेडकर मूर्ति तोड़कर नहर में फेंके जाने को लेकर फूलपुर में खलबली मच गई है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थाने की फोर्स के साथ डीसीपी, एसीपी भी डटे रहे। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दी और नहर में फेंक दिया।
अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी जब सुबह हुई तो ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीण बेहद नाराज हो गए। पुलिस और प्रशासन नाराज ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है। ग्रामीण अराजकतत्वों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। मौके पर फूलपुर पुलिस के डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के अलावा पुलिस फोर्स तैनात है।
Courtsy amarujala