Prayagraj News Today : स्कूल में हुए विवाद के बाद सहपाठी ने इंटर के छात्र अवनीश पांडेय पर विद्यालय के के भीतर गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया।
करछना थाना क्षेत्र के लालाकापुरा स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के छात्र की विद्यालय के अंदर चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। कक्षा में साथ में पढ़ने वाले दो छात्र उसे लेकर विद्यालय के दूसरे तल पर गए और गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक छात्र की पहचान अवनीश पांडेय के रूप में हुई है। घटना को अंजाम साथ में पढ़ने वाले छात्र ने दिया है। घटना के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के गढ़वा कला निवासी अमित पांडेय का पुत्र अवनीश पांडेय (17) इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। बुधवार को सहपाठियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके दो सहपाठी उसे बहाने से विद्यालय के दूसरे तल पर ले गए और गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी छात्र और उसके साथी विद्यालय की चहारदीवारी फांदकर भाग निकले। घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। कुछ देर में छात्र के परिजन भी पहुंच गए।