Wednesday, January 7, 2026
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj News : एक लाख के इनामी शराब तस्कर नवदीप सिंह गिरफ्तार,...

Prayagraj News : एक लाख के इनामी शराब तस्कर नवदीप सिंह गिरफ्तार, प्रयागराज एसटीएफ ने पंजाब के मोहाली से दबोचा

शराब तस्करी में वांछित एक लाख के इनामी नवदीप सिंह उर्फ नेवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह को पुलिस ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। वह 2022 से फरार चल रहा था। पुलिस और एसटीएफ उसकी खोजबीन में जुटी थी।

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शराब तस्करी में फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी को सोमवार को पंजाब मोहाली के जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नेटवर्क यूपी, बिहार और झारखंड तक फैला था। वर्ष 2023 से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

एसटीएफ के मुताबिक, वर्ष 2023 में प्रयागराज में एसटीएफ ने अंडों की आड़ में ले जाई जा रही अवैध शराब पकड़ी थी। यह खेप मोहाली के एसएएस नगर निवासी नवदीप के ही सिंडिकेट से बिहार और झारखंड भेजी जा रही थी। इसमें ट्रक चालक गिरफ्तार हुआ था, जबकि नवदीप फरार हो गया था। मामले में प्रयागराज नवाबगंज थाने में नवदीप के खिलाफ शराब तस्करी की एफआईआर दर्ज की गई। इसी मामले में उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद से ही टीम आरोपी की तलाश कर रही थी।

इस बीच सूचना मिली कि पंजाब के मोहाली में नवदीप ने अपना ठिकाना बनाया है। सूचना पर एसटीएफ इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम जीरकपुर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में बताया कि हरियाणा के हिसार निवासी अपने दोस्त मनवीर सिंह उर्फ मन्नू समेत अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वह कई वर्षों से अंतरराज्यीय शराब तस्कर सिंडिकेट का संचालन करता है। चंडीगढ़ और पंजाब से ट्रकों में अंडे, मुर्गी का दाना, प्लास्टिक स्क्रैप में अवैध शराब छिपाकर यूपी, बिहार और झारखंड भेजता था।
इन जिलों में दर्ज हैं एफआईआर

एसटीएफ की जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ प्रयागराज के अलावा अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, कानपुर, भदोही, रायबरेली और झारखंड के रांची में एफआईआर दर्ज हैं। आरोपी वर्ष 2022 में झारखंड के रांची से शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। एसटरएफ के अफसरों ने बताया कि आरोपी नवदीप की गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर प्रयागराज लाया जाएगा।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments