भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में आवागमन प्रभावित रहा। बालसन चौराहा, बैरहना, हिंदू छात्रावास, जार्जटाउन, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, डीएसए मैदान के सामने, करबला, बाघंबरी रोड, मीरापुर, राजरूपपुर, साउथ मलाका, कीडगंज, करेली समेत शहर के बड़े इलाके में जलभराव हो गया और कई घंटे सड़कों पर घुटने तक पानी भरा रहा।
शहर में मंगलवार को हुई बारिश की वजह से मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन जलभराव ने मुसीबत बढ़ा दी। जाफरी कॉलोनी समेत कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। कई मार्गों के किनारे घंटों पानी भरा रहा। इससे आवागमन प्रभावित रहा। बारिश की वजह से बालसन चौराहा, बैरहना, हिंदू छात्रावास, जार्जटाउन, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, डीएसए मैदान के सामने, करबला, बाघंबरी रोड, मीरापुर, राजरूपपुर, साउथ मलाका, कीडगंज, करेली समेत शहर के बड़े इलाके में जलभराव हो गया और कई घंटे सड़कों पर घुटने तक पानी भरा रहा। नाला ओवरफ्लो होने से राजरूपपुर के जाफरी कॉलोनी, आनंदपुरम में लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया। साउथ मलाका में भी सीवर ओवरफ्लो होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। यहां भी कई घरों में पानी घुस गया। शहर के ज्यादातर इलाकों में काफी देर तक सड़कों पर पानी भरा रहा और लोग परेशान रहे।
स्वरूप रानी अस्पताल मार्ग पर घुटनों तक भरा पानी
बारिश में महात्मा गांधी मार्ग से स्वरूप रानी अस्पताल के लिए जाने वाली सड़क पर भी घुटनों तक पानी भर गया। यह स्थित शाम तक बनी रही। इसकी वजह से मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। यही स्थिति हाशिमपुर रोड पर कमला नेहरू अस्पताल के सामने भी रही।
जलभराव से आवागमन प्रभावित
जीटी रोड पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय परिसर के सामने वाली सड़क पर देर शाम तक पानी भरा रहा। एक किनारे पर वाहनों के पहिए डूब जा रहे थे। यही स्थिति हिंदू छात्रावास के पास भी रही। डीएसए मैदान के सामने समेत कई अन्य सड़कों पर भी एक तरफ काफी पानी भर गया। इसकी वजह से आधी सड़क पर आवागमन बाधित रहा। इससे जाम भी लगा।
