Prayagraj News : फाफामऊ इलाके के थरवई थाना क्षेत्र में एक सूनसान जंगल में युवती का शव जमीन के भीतर दबा मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका का हाथ जमीन के बाहर निकलने पर बगीचे से गुजर रहे बच्चों की नजर पड़ी तो इसकी जानकारी गांव वालों को दी। पुलिस ने शव को खोदवाकर बाहर निकलवाया है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। युवती की उम्र 18-20 वर्ष के बीच दिख रही है। उसके शरीर पर लैगिंग और टी-शर्ट है। पैर दुपट्टे से बंधे थे। स्पोर्ट्स शूज भी पास में पड़ा मिला।
थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में सूनसान बगीचे में एक युवती की लाश जमीन में दबी पाई गई। घटना की जानकारी तब हुई जब बगीचे की तरफ से गांव के कुछ बच्चे गुजर रहे थे। युवती का हाथ जमीन के ऊपर दिखने पर वह सहम गए। यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भारी फोर्स के साथ पहुंच गई। ग्रामीणों को खदेड़कर दूर किया गया। पुलिस ने शव को खोदवाकर बाहर निकाला।
युवती की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके शरीर पर लैगिंग और टी शर्ट है। उसका स्पोर्ट शूज भी शव के पास पड़ा मिला। उसके दोनों पैर दुपट्टे से बांधे गए थे। शव से दुर्गंध न आने के कारण आशंका जाहिर की गई है कि हत्यारों ने एक दो दिन के भीतर ही यहां पर शव को ठिकाने लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एसीपी थरवई पुष्कर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थरवई समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
लखरावां की एक महिला हुई है गायब
जिस गांव में जमीन के अंदर लाश मिली है उसी गांव लखरावां की एक महिला भी करीब 10 दिन से गायब है। उसके परिजन भी शव की शिनाख्त करने के लिए पहुंचे, लेकिन वह महिला नहीं निकली। क्योंकि लखरावां की जो महिला गायब हुई है वह चार बच्चों की मां है। वह हमेशा साड़ी पहनती थी। उसकी उम्र भी 35-40 वर्ष के आसपास थी। जबकि जो लाश गांव में मिली है उसके शरीर पर लैगिंग और टी-शर्ट थी। उम्र भी 18-20 वर्ष के करीब दिख रही है।
अक्सर बाहर से आते हैं यहां जोड़े
ग्रामीणों की माने तो यह स्थान काफी निर्जन है और गांव से बहुत दूर है। शाम और रात की तो बात दूर है यहां पर दिन में भी कोई नहीं जाता है। इसके कारण प्रेमी जोड़े अक्सर इस बगीचे में देखे जाते हैं। जमीन भी काफी ऊबड़ खाबड़ है। आशंका जताई जा रही है कि युवती को यहां पर लाया गया था। किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद हत्या करके शव को दफना दिया गया हो। या यह भी हो सकता है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को लेकर यहां दफनाया गया हो। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या कैसे की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।



