Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : अब गंगापार की भिंडी का स्वाद चखेंगे अरब देश, निर्यात...

Prayagraj : अब गंगापार की भिंडी का स्वाद चखेंगे अरब देश, निर्यात की किसान कर रहे तैयारी

आने वाले दिनों में अरब देश के लोग भी गंगापार की भिंडी का स्वाद चखेंगे। इसके लिए किसान भिंडी के निर्यात की तैयारी कर रहे हैं। यह भिंडी दुबई, बहरीन, सऊदी अरब अमीरात, मलयेशिया और जर्मनी में भी निर्यात की जाएगी।

फूलपुर तहसील के बहादुरपुर ब्लाॅक के रमईपुर गांव से सैकड़ों क्विंटल भिंडी पिछले कई सालों से दुबई निर्यात की जा रही है। खास बात यह है कि हनुमानगंज की भिंडी की साइज बड़ी होती है। ब्लाॅक के रमईपुर, करनपुर, बख्खोपुर, सीहीपुर, सोनी, रामनाथपुर, रतौरा, कटियारी चकिया समेत दर्जनभर गांवों के तकरीबन 400 बीघे में हरी सब्जी की खेती की जा रही है। इनमें भिंडी की डिमांड सबसे अधिक है।

उनकी यह मुहिम सफल हुई। उमेश पटेल ने बताया कि पहली बार किसानों के घर से ही 1800 से 1900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पैकेजिंग कर भिंडी को दुबई भेजा गया था। इसके बाद से हर साल डिमांड बढ़ती गई। अब तो यहां के किसान केवल भिंडी की खेती से ही लाखों रुपये कमा रहे हैं। नैनी शुआट्स के कृषि वैज्ञानिकों की निगरानी में उन्नत खेती को लेकर किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

Now Arab countries will taste the ladyfinger from across the Ganga, farmers are preparing for export

 

मुनाफा अच्छा मिलने से किसानों का उत्साह हुआ दोगुना

किसान जंग बहादुर पटेल, तेज प्रताप, सूर्य प्रताप, लालचंद्र, प्रकाश चंद्र , रामकृपाल पटेल, आशुतोष पटेल, राधेश्याम वर्मा, गुलाब गौतम, हरिनाथ बिंद, और हैदर अली बताते हैं कि प्रति माह 90 से 100 क्विंटल भिंडी दुबई में निर्यात की जा रही है। उमेश पटेल ने बताया कि जल्द ही बहरीन, सऊदी अरब अमीरात और जर्मनी में भी हमारे यहां की भिंडी निर्यात की जाएगी। इसकी कीमत 25 से 40 रुपये प्रति किलो रखी गई है। इससे किसानों को लागत कम और मुनाफा अधिक हो रहा है। किसान उमेश पटेल ने बताया विदेश से उन्हें करेला, बैगन, गोभी, मिर्च, मटर आदि का भी आर्डर दिया गया है।

Now Arab countries will taste the ladyfinger from across the Ganga, farmers are preparing for export

मई से नवंबर तक की जाती है भिंडी की सप्लाई

किसान उमेश पटेल ने बताया कि मई से लेकर नवंबर तक भिंडी का निर्यात अरब के देशों में किया जाता है। भिंडी को वाया वाराणसी, लखनऊ, मुंबई होते हुए दुबई भेजा जाता है। एक बाक्स में तकरीबन साढ़े चार किलो भिंडी की पैकिंग की जाती है। छह माह में तकरीबन 550 क्विंटल भिंडी का निर्यात अरब देश में किया जाता है।

इस बार कई किस्मों की भिंडी का होगा निर्यात

इस बार भिंडी की किस्में भी बढ़ाई जा रही हैं। उमेश पटेल के अनुसार इस बार भिंडी की राधिका, मिस ओकरा, नबिया और सौंदर्या के किस्म की बुआई की जा रही है। मई के प्रथम सप्ताह से अरब देशों में भिंडी का निर्यात शुरू कर दिया जाएगा।

Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments