धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा में रोडवेज के संविदा चालक रावेंद्र की हत्या के मामले में डीसीपी ने टीपी नगर पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा में रोडवेज के संविदा चालक रावेंद्र की हत्या के मामले में डीसीपी ने टीपी नगर पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की है।
बता दें कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार में मंगलवार को रोडवेज बस के संविदा चालक रावेंद्र की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। आक्रोशित परिजनों ने रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के साथ मृतक के शव को मुंडेरा चुंगी के पास कानपुर हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया था। इससे कानपुर हाईवे पर घंटे यातायात बाधित रहा। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में डीसीपी नगर ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।