Tuesday, October 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा एक ही दिन में कराने...

Prayagraj : पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा एक ही दिन में कराने के लिए प्रदर्शन, UPPSC के सामने धरने पर बैठे

यूपीपीएससी के बाहर बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में पूरी कराई जाए। आंदोलन को देखते हुए आयोग के बाहर भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 और आर/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 एक ही दिन में कराए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पर धरने पर बैठ गए हैं। सुबह 11 बजे से छात्रों का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि आयोग के प्रतिनिधि गेट से बाहर आकर उनसे वार्ता करें।

हंगामा होने की आशंका पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स आयोग के गेट के बाहर तैनात कर दी गई है। छात्र आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आयोग परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित की है। आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा योजना में बदलाव किए जाने के बाद यह परीक्षा भी अब दो दिन में पूरी कराई जा सकेगी।

आयोग के अध्यक्ष को बुलाने पर अड़े छात्र

प्रतियोगी छात्र आयोग के अध्यक्ष को छात्रों के बीच बुलाने की मांग पर अड़े हैं। हजारों की संख्या में छात्र हाथ में महात्मा गांधी का चित्र लेकर और नारे और स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आयोग के चेयरमैन मौके पर आकर आश्वासन नहीं देते हैं उनका आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों का कहन है कि आयोग की मनमानी किसी भी दशा में नहीं चलने दी जाएगी। प्रतियोगी छात्रों का आयोग पर से विश्वास उठ चुका है। हर परीक्षा में आठ से दस गलत प्रश्न पूछे जा रहे हैं। छात्रों के भविष्य के साथ आयोग खिलवाड़ कर रहा है।

 

 

Courtsy amarujala.com

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments