Saturday, December 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : खाक चौक के रवैये पर तीर्थ-पुरोहित नाराज, बोले- रिकॉर्ड से...

Prayagraj : खाक चौक के रवैये पर तीर्थ-पुरोहित नाराज, बोले- रिकॉर्ड से अधिक भूमि दी गई तो होगा विरोध

प्रयागवाल समाज (तीर्थ – पुरोहित ) के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संस्था के स्थाई कार्यालय ओमकारेश्वर मंदिर यमुना बैंक रोड पर बुधवार को हुई। अध्यक्षता करते हुए संरक्षक चंद्रनाथ चकहा मधु ने कहा कि मेला प्रशासन अपनी दोहरी नीति को त्यागकर समस्त तीर्थ यात्रियों एवं कल्पवासियों के हितार्थ कार्य करें।

मेला क्षेत्र में जमींन आवंटन को लेकर खाक चौक के बाद अब तीर्थ- पुरोहित भी मेला प्रशासन की रवैये को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर खाक चौक को रिकार्ड से अधिक भूमि दी गई तो प्रयागवाल समाज इसका विरोध करेगा और उसी अनुपात में तीर्थ- पुरोहितों को भी भूमि देने की मांग करेंगा।

प्रयागवाल समाज (तीर्थ – पुरोहित ) के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संस्था के स्थाई कार्यालय ओमकारेश्वर मंदिर यमुना बैंक रोड पर बुधवार को हुई। अध्यक्षता करते हुए संरक्षक चंद्रनाथ चकहा मधु ने कहा कि मेला प्रशासन अपनी दोहरी नीति को त्यागकर समस्त तीर्थ यात्रियों एवं कल्पवासियों के हितार्थ कार्य करें, अन्यथा मेले में कल्पवासियों की व्यवस्था प्रभावित हो जाएगी, जो महाबीर मार्ग पर प्रयागवाल तख्त लगे हैं उन्हें पूर्व की भांति लगे रहने दें। उन्होंने मेला प्राधिकरण द्वारा भूमि वितरण के तौर तरीकों पर गम्भीर आपत्ति जताई। संयोजक श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि खाक चौक को यदि रिकार्ड से अधिक भूमि दी गई तो प्रयागवाल समाज इसका व्यापक विरोध करेगा।

उन्होंने कहा कि यदि खाक चौक की भूमि वृद्धि की गई तो मेला प्राधिकरण को तीर्थ पुरोहितों की भूमि में भी उसी अनुपात में भूमि देनी होगी। अध्यक्ष अमित राज वैद्य ने मेला प्राधिकरण से आग्रह किया है कि खाक चौक के दबाव में कोई निर्णय जल्दबाजी में न लें, अन्यथा इसका मेले के भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा। माधवानंद शर्मा ने कहा कि कल्पवासियों की व्यवस्था समय से पूर्ण करने के लिए प्रयाग वालों को अतिशीघ्र भूमि व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। इस मौके पर श्रवण कुमार शर्मा,माधवानंद शर्मा, अध्यक्ष अमित राज वैद्य, महामंत्री चंदन तिवारी, बलराम शर्मा, प्रदीप पाठक, कृष्ण मुरारी शर्मा, बृजेश शर्मा, शिवम मिश्रा, राकेश कुमार शर्मा, गोपाल काला, रवि शास्त्री, अजय मिश्रा, रिषभ मिश्रा, गोपाल पाठक, संजय मिश्रा, भगवत पांडे, कार्तिक शर्मा, आदि सदस्य तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments