Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : पूर्व महापौर अभिलाषा ने चाट व्यापारी के परिवार को सौंपा...

Prayagraj : पूर्व महापौर अभिलाषा ने चाट व्यापारी के परिवार को सौंपा चेक, दो साल पहले गोली मारकर हुई थी हत्या

कीडगंज में विशाल गुप्ता की 30 दिसंबर 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मंत्री नंदी ने घटना के बाद विशाल गुप्ता के परिवार से मुलाकात करते हुए परिवार को आजीवन हर महीने दस हजार रुपये की आर्थिक मदद करने का वादा किया था।

प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बुधवार को प्रयागराज कीडगंज में जाकर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की तरफ से एक लाख 20 हजार रुपये का चेक चाट व्यापारी विशाल गुप्ता की माता राधा देवी जी को सौंपा। राधा देवी के पुत्र विशाल गुप्ता की 30 दिसंबर 2021 में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। पूर्व महापौर ने पीड़ित परिवार के मुलाकात कर हाल-चाल लिया ।

मंत्री नंदी कई परिवारों को हर महीने 10 हजार रुपये की आर्थिक कर रहे हैं। मंत्री नंदी ने प्रयागराज, कानुपर, झांसी, गोरखपुर, प्रतापगढ़ के साथ ही प्रदेश के कई अन्य जनपदों में ऐसे कई परिवारों को आजीवन आर्थिक मदद करने का बीड़ा उठा रखा है, जिन्होंने घर की जिम्मेदारी संभालने वाले अपनों को खोया है। कोई घटना तो कोई दुर्घटना का शिकार हुआ है। मंत्री नंदी ऐसे पीड़ित परिवारों को प्रत्येक महीने दस हजार रुपये की आर्थिक मदद देते हैं, जो पीड़ित परिवार के लिए एक मजबूत सहारा बनती है।
कीडगंज में विशाल गुप्ता की 30 दिसंबर 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मंत्री नंदी ने घटना के बाद विशाल गुप्ता  के परिवार से मुलाकात करते हुए परिवार को आजीवन हर महीने दस हजार रुपये की आर्थिक मदद करने का वादा किया था। मंत्री के वादे को पूरा करते हुए अभिलाषा गुप्ता ने घर जाकर एक वर्ष का 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। पूर्व महापौर ने हर सम्भव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, पूर्व पार्षद मुकेश, सविता भारती, कबीर जायसवाल, राहुल भारद्वाज, सौरभ मेहता, सतीश जायसवाल, संदीप श्रीवास्तव, कमलेश निषाद, सौरभ मेहता, अंकुर श्रीवास्तव, प्रदीप बिट्टू अरोरा, सतीश राव आदि स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments