जंक्शन को बम से उड़ाने की सूचना पर रेलवे पुलिस की नींद उड़ गई। हरकत में आई पुलिस ने मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग लेकर जंक्शन पर दो घंटे तक सर्च आपरेशन चलाया। स्टेशन के कोने-कोने की तलाशी ली गई।
प्रयागराज जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। किसी शख्स ने रेलवे कंट्रोल रूम नंबर 139 पर इसकी सूचना दी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद हरकत में आई रेलवे पुलिस ने दो घंटे तक जंक्शन पर सर्च अभियान चलाया।
जंक्शन को बम से उड़ाने की सूचना पर रेलवे पुलिस की नींद उड़ गई। हरकत में आई पुलिस ने मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग लेकर जंक्शन पर दो घंटे तक सर्च आपरेशन चलाया। स्टेशन के कोने-कोने की तलाशी ली गई, हालांकि सर्च आपरेशन में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। सर्च आपरेशन के चलते यात्रियों में भी खलबली मची रही। यात्रियों के बैग और सूटकेस आदि की तलाशी ली गई।
ध्वनि विस्तारक के माध्यम से पुलिस ने यात्रियों को आगाह किया और किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूने और तत्काल इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को देने के लिए सलाह दी। सीसीटीवी के माध्यम से दिन भर आने जाने वाले यात्रियों की निगहबानी की गई।
Courtsy amarujala.com