Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : प्रयागराज जंक्शन पर 24 नॉनस्टॉप ट्रेनों को रोकने का प्रस्ताव,...

Prayagraj : प्रयागराज जंक्शन पर 24 नॉनस्टॉप ट्रेनों को रोकने का प्रस्ताव, ् ZRUCC की बैठक में उठा था मुद्दा

जंक्शन से नॉनस्टॉप गुजरने वाली 24 ट्रेनों का ठहराव करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन पर सियालदाह राजधानी और रांची राजधानी समेत 24 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।

जंक्शन से नॉनस्टॉप गुजरने वाली 24 ट्रेनों का ठहराव करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन पर सियालदाह राजधानी और रांची राजधानी समेत 24 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। बताया जा रहा है कि जंक्शन पर ट्रेनों की भारी आवाजाही को देखते हुए रेलवे प्रशासन आने वाले दिनों में कुछ ट्रेनों का प्रयागराज जंक्शन तो कुछ का सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव कर सकता है।

जंक्शन पर मौजूदा समय 272 ट्रेनों की आवाजाही हो रही है। इसमें से 12 जोड़ी यानी 24 ट्रेनों का ठहराव नहीं है। 66 ट्रेनें यहां हर रोज आती है। अन्य ट्रेनों का सप्ताह में एक से चार दिन संचालन हो रहा है। प्रदेश का प्रमुख शहर होने की वजह से लंबे समय से मांग की जा रही है कि यहां सभी नॉनस्टॉप ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो। पिछले दिनों क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक में सांसद प्रवीण पटेल ने यह मुद्दा उठाया।

तब सुझाव दिया गया कि अगर जंक्शन पर ट्रेनों का ट्रैफिक लोड ज्यादा है तो सभी नॉनस्टॉप ट्रेनों का सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव कर दिया जाए। बैठक में यह बात उठने के बाद अब रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को नॉनस्टॉप ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव भेज दिया है। फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल का कहना है कि रेल प्रशासन ने नॉनस्टॉप ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव भेज दिया है। उन्होंने भी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र भेज कर उक्त ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। 

इनके ठहराव का भेजा गया है प्रस्ताव

  • 20501/20502 नई दिल्ली-अगरतला, राजधानी एक्सप्रेस
  • 12313/12314 सियालदाह-नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस
  • 20839/20840 रांची-नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस
  • 12393/12394 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
  • 12259/12260 बीकानेर-सियालदाह, दुरंतो एक्सप्रेस
  • 12329/12330 सियालदाह-आनंद विहार, बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • 12379/12380 सियालदाह-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12825/12826 रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 12819/12820 भुवनेश्वर-आनंद विहार, ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • 12273/12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12281/12282 भुवनेश्वर-नई दिल्ली, हमसफर एक्सप्रेस
  • 12367/12368 दिल्ली-भागलपुर, विक्रमशिला एक्सप्रेस

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments