करेली के जीटीबी नगर में अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिकों के रहने का इनपुट मिलने के बाद रविवार को पुलिस टीम हरकत में आई। इसके बाद करेली थाने की फोर्स माैके पर सत्यापन के लिए पहुंची तो बस्तियाें में अफरातफरी मच गई।
करेली के जीटीबी नगर में अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिकों के रहने का इनपुट मिलने के बाद रविवार को पुलिस टीम हरकत में आई। इसके बाद करेली थाने की फोर्स माैके पर सत्यापन के लिए पहुंची तो बस्तियाें में अफरातफरी मच गई। इस दौरान करीब 600 लोग माैके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से आए हजारों लोगों ने जीटीबी नगर मोहल्ले में झुग्गियां बसा ली हैं। इन लोगों ने स्थानीय पते पर आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र भी बनवा लिए हैं। इससे वह सरकारी सुविधाओं का लाभ भी उठा रहे हैं। पुलिस को इनपुट मिला कि इनके बीच में कुछ बांग्लादेशी नागरिक भी हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि सत्यापन के दौरान करीब 600 से अधिक लोग बस्ती से अचानक गायब हो गए।
थाना प्रभारी राजेश मौर्य ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी की सूचना पर यह सत्यापन अभियान चलाया गया था। गायब हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और सत्यापन का कार्य अभी जारी है। स्थानीय निवासियों से पूछताछ भी की जा रही है। किसी के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य बिंदु:
करेली थाना क्षेत्र में पुलिस का सघन सत्यापन अभियान
झुग्गियों में अवैध रूप से रह रहे संदिग्ध नागरिकों की पहचान
600 से अधिक लोग मौके से गायब
ज्यादातर मूल रूप से झारखंड व पश्चिम बंगाल के रहने वाले
स्थानीय पते पर बनवाए दस्तावेज