अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित किए गये करछना रेलवे स्टेशन का लोकार्पण समारोह भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा। बृहस्पतिवार को करछना रेलवे स्टेशन पर हुए समारोह में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया है।
अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित किए गये करछना रेलवे स्टेशन का लोकार्पण समारोह भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा। बृहस्पतिवार को करछना रेलवे स्टेशन पर हुए समारोह में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया है। स्टेशन को फूलों की मालाओं और सेना के शौर्य को दर्शाने वाले स्टैंडों से सजाया गया। यहां का मुख्य पंडाल भी तिरंगे की थीम पर रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिति केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रहीं।
वंदे भारत अद्भुत यात्रा का करा रही एहसास, अब बुलेट ट्रेन की बारी : अनुप्रिया
अमृत भारत स्टेशन के रूप मे विकसित हुए करछना रेलवे स्टेशन के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश मे बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। देश में ही निर्मित वंदे भारत अद्भुत यात्रा का एहसास करा रही है।आज पूरे देश में रेलवे रेल अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज का जाल बिछ गया है। इससे आम लोगों को बङी राहत मिली है।
करछना रेलवे स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेलवे भारत की जीवन रेखा है। कहा कि जब रेलवे का विकास होता है तो देश का विकास होता है। जब देश का विकास होता है तो आम जनता का विकास होता है। अनुप्रिया ने कहा कि अब पूरे देश में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म किया जा रहा है। बड़ी संख्या में इसमें सफलता भी मिल चुकी है. आने वाले समय में जब कवच पूरी तरह से लैस हो जाएगा तो दुर्घटनाएं शून्य स्तर पर पहुंच जाएगी।

