Thursday, March 13, 2025
spot_img
HomeKumbhPrayagraj : रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़, रिजर्वेशन कराने वाले भी...

Prayagraj : रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़, रिजर्वेशन कराने वाले भी नहीं पहुंच पा रहे अपनी बोगी तक

Railway News : प्रयागराज जंक्शन समेत प्रयाग स्टेशन, प्रयागराज रामबाग, झूंसी, नैनी और फाफामऊ के साथ ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ दिख रही है। भीड़ का सबसे ज्यादा दबावा प्रयागराज जंक्शन पर है। सारे प्लेटफार्म यात्रियों की भीड़ से पटे हैं। यही स्थिति झूंसी और रामबाग की भी है। रिजर्वेशन कराने वाले यात्री बोगी में नहीं घुस पा रहे हैं। उनकी सीट पर भीड़ का कब्जा है। भीड़ के चलते प्रयागराज संगम स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।

Railway News : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की बेकाबू भीड़ उमड़ रही है। स्टेशनों के आश्रय स्थल से लेकर होल्डिंग एरिया श्रद्धालुओं से भर गए हैं। रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सकेंड और थर्ड एसी स्लीपर कोच में भी श्रद्धालु भर गए हैं। इससे रिजर्वेशन कराने वालों को जगह नहीं मिल पा रही है। एक महीने पहले से रिजर्वेशन कराने वाले यात्री भारी भीड़ के कारण अपनी बोगी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

प्रयागराज जंक्शन पर दो दिनों से भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार की रात दिल्ली में भगदड़ की घटना होने के बाद रेलवे प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी लगातार चक्रमण कर रहे हैं। जितने यात्री ट्रेनों से गंतव्य तक रवाना हो रहे हैं उससे अधिक यात्री स्टेशनों पर पहुंच जा रहे हैं। झूंसी रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने की  तो बात दूर स्टेशन के सामने खड़े तक होने की जगह नहीं है।

 

 

Huge crowd gathered at railway stations, even those making reservation are not able to reach their bogie.
भीड़ के चलते प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद कर दिया गया है। यहां पर यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो गई थी। पहले रेलवे प्रशासन ने 14 फरवरी तक स्टेशन बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन भीड़ का दबाव कम न होने पर 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यही स्थिति रही तो इस फैसले को आगे भी लागू किया जा सकता है। प्रयाग स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ दिख रही है। यही दशा रामबाग प्रयागराज जंक्शन की है।

Huge crowd gathered at railway stations, even those making reservation are not able to reach their bogie.
यहां पर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म यात्रियों से पटे पड़े हैं। सूबेदारगंज स्टेशन पर कमोबेश भीड़ का दबाव कम है। लंबी दूरी की ट्रेनों को यहां पर शिफ्ट करने के कारण रिजर्वेशन करने वालों को यहीं से ट्रेन मिल रही है। नैनी और छिवकी जंक्शन पर भी यात्रियों का भारी दबाव है।  सर्वाधिक भीड़ प्रयागराज जंक्शन पर देखी जा रही है।

Huge crowd gathered at railway stations, even those making reservation are not able to reach their bogie.
झूंसी रेलवे स्टेशन के सारे रास्ते भीड़ से भरे हुए हैं। यात्रियों को ए़क तरफ से प्रवेश तो दूसरे तरफ से निकलने की व्यवस्था की गई है। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

Huge crowd gathered at railway stations, even those making reservation are not able to reach their bogie.
यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जितने यात्री ट्रनों से रवाना हो रहे हैं उससे ज्यादा यात्री स्टेशनों पर पहुंच जा रहे हैं।

Huge crowd gathered at railway stations, even those making reservation are not able to reach their bogie.
दिल्ली में भगदड़ के बाद जंक्शन पर हाई अलर्ट

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रयागराज जंक्शन रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है। यात्रियों का एक मार्ग से प्रवेश हो रहा है तो दूसरे मार्ग से निकासी की जा रही है। क्रॉस मूममेंट पूरी तरह से रोक दिया गया है। अधिकारियों सभी प्लेटफार्मों का चक्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पूरी तत्परता बरती जा रही है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने पीटीआई को बताया, “हम पहले जारी किए गए प्रोटोकॉल का कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं। हमने मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी पर स्नान अनुष्ठान सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं और भविष्य में भी यही प्रोटोकॉल जारी रहेंगे।”

प्रोटोकॉल के तहत, प्रयागराज जंक्शन पर शहर की ओर से प्रवेश और सिविल लाइन्स की ओर से निकास की अनुमति है, और यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के आने तक होल्डिंग एरिया में रखा जाता है। प्रयागराज जंक्शन पर तैनात रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर शिव कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण में है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि झूंसी और रामबाग स्टेशनों पर पिछले सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और ट्रेनों के आने तक यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रखा जा रहा है।

Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments