Railway News : प्रयागराज जंक्शन समेत प्रयाग स्टेशन, प्रयागराज रामबाग, झूंसी, नैनी और फाफामऊ के साथ ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ दिख रही है। भीड़ का सबसे ज्यादा दबावा प्रयागराज जंक्शन पर है। सारे प्लेटफार्म यात्रियों की भीड़ से पटे हैं। यही स्थिति झूंसी और रामबाग की भी है। रिजर्वेशन कराने वाले यात्री बोगी में नहीं घुस पा रहे हैं। उनकी सीट पर भीड़ का कब्जा है। भीड़ के चलते प्रयागराज संगम स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।
Railway News : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की बेकाबू भीड़ उमड़ रही है। स्टेशनों के आश्रय स्थल से लेकर होल्डिंग एरिया श्रद्धालुओं से भर गए हैं। रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सकेंड और थर्ड एसी स्लीपर कोच में भी श्रद्धालु भर गए हैं। इससे रिजर्वेशन कराने वालों को जगह नहीं मिल पा रही है। एक महीने पहले से रिजर्वेशन कराने वाले यात्री भारी भीड़ के कारण अपनी बोगी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
प्रयागराज जंक्शन पर दो दिनों से भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार की रात दिल्ली में भगदड़ की घटना होने के बाद रेलवे प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी लगातार चक्रमण कर रहे हैं। जितने यात्री ट्रेनों से गंतव्य तक रवाना हो रहे हैं उससे अधिक यात्री स्टेशनों पर पहुंच जा रहे हैं। झूंसी रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने की तो बात दूर स्टेशन के सामने खड़े तक होने की जगह नहीं है।




