नैनी के रूद्रा अपार्टमेंट के पांच फ्लैट में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। अपार्टमेंट के पीछे की दीवाल फाड़ कर घुसे चोर लाखों की नगदी और गाने उठा ले गए।
नैनी के रूद्रा अपार्टमेंट के पांच फ्लैट में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। अपार्टमेंट के पीछे की दीवाल फाड़ कर घुसे चोर लाखों की नगदी और गाने उठा ले गए। नैनी कोतवाली के मामा भांजा के पास रुद्रा अपटमेंट में पांच घरों में चोरी हुई है।
टावर 3 में कारोबारी अभिषेक गुप्ता, अधिवक्ता विंध्यवासिनी पांडेय, सुषमा ओझा और ठेकेदार ईश नारायण पांडेय, टावर 2 में कारोबारी पुष्पराज केसरवानी, एलआईसी कर्मचारी अरुण श्रीवास्तव और आनंद सिंह परिहार के यहां चोरी हुई है। यह सब लोग कहीं ना कहीं गए हुए थे। सुबह जानकारी होने पर सभी अपने-अपने घर पहुंचे। अभिषेक गुप्ता के यहां से तीन लाख रुपए नगद और लगभग 20 लाख रुपए की गहने गायब हैं। विंध्यवासिनी पांडे और सुषमा ओझा अभी नहीं पहुंचे हैं, उनके पहुंचने पर जानकारी होगी कितने की चोरी हुई है।
Courtsy amarujala.com