दीपावली और छठ पूजा के त्योहार के मद्देनजर संगमनगरी प्रयागराज में भी अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दीपावली और छठ पूजा के त्योहार के मद्देनजर संगमनगरी प्रयागराज में भी अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खास तौर पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और रोडवेज के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल और पुलिस पिकेट की तैनाती की गई है। वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में सिविल ड्रेस में भी महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा शहर में जगह-जगह वाहनों की भी चेकिंग कराई जा रही है।
इसी कड़ी में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन पर भी आगामी त्योहारों को देखते हुए अलर्ट घोषित किया गया है। स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त टीमें गठित कर स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वाड यानि बीडीएस की टीमें संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग कर रही हैं।
स्टेशन प्लेटफार्म पर संदिग्ध यात्रियों के लगेज के साथ ही पार्किंग में खड़े वाहनों की भी चेकिंग कराई जा रही है। इसके अलावा स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी हर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। प्रयागराज स्टेशन पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग के लिए कर्मचारियों की भी संख्या बढ़ा दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित मीणा के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उनके मुताबिक प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर अकिलेश कुमार के मुताबिक संयुक्त रूप से जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।ताकि किसी तरह से कोई गड़बड़ी न कर सके।