प्रयागराज। संगम नगरी में एक बार फिर प्राकृतिक और आध्यात्मिक दृश्य का दुर्लभ संगम देखने को मिला है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण बंधवा स्थित श्री लेटे हुए हनुमान जी मंदिर का गर्भगृह पूरी तरह जलमग्न हो गया है।
श्रद्धालुओं की मान्यता है कि जब माँ गंगा इस रूप में आती हैं, तो वे स्वयं हनुमान जी को स्नान कराती हैं। मंदिर प्रांगण में घंटा-घड़ियालों की गूंज और मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजन का आयोजन किया गया।
पूरे दृश्य को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंदिर के आसपास उमड़ पड़ी। पुजारियों और महंतों ने इसे दैवीय संकेत बताया और कहा कि यह दृश्य हर वर्ष नहीं, बल्कि सौभाग्य से ही देखने को मिलता है।
Anveshi India Bureau