Prayagraj News : मऊआइमा थाना क्षेत्र की दुराचार पीड़िता के साथ उसका मंगेतर अब भी शादी करने का तैयार है। उसका कहना है कि तीन वर्षों से उसका अफेयर है। वह संकट के समय उसके साथ है।वह पीड़िता से शादी करेगा। लड़की के घर वालों ने भी मंगेतर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। शीघ्र ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
मऊआइमा थाना क्षेत्र की यह घटना प्यार, विश्वास और इंसानियत की गहराई को छू लेने वाली कहानी है। यह कहानी उस युवक की है जिसने समाज की परवाह किए बिना, अपनी मंगेतर के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने का वादा निभाया है। यह कहानी उस प्रेम की है जो केवल शब्दों में नहीं, कर्मों में दिखाई दे रहा है। तीन वर्ष पहले शुरू हुई एक साधारण सी प्रेम कहानी ने तब नया मोड़ ले लिया जब दुष्कर्म की शिकार प्रेमिका का युवक ने साथ नहीं छोड़ा और उससे शादी करने के लिए तैयार है। युवक के इस फैसले ने युवती के जीवन को बदलकर रख दिया।
बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती का इंस्टाग्राम पर पड़ोसी गांव के एक युवक से दोस्ती हो गई थी। आरोप है कि 30 अक्तूबर को युवक युवती को फोन करके शाम के समय गांव के स्कूल में बुलाया जहां पहले से युवक के दो दोस्त मौजूद थे। युवती को स्कूल के कमरे में युवक ले गया और दुष्कर्म किया। उसके दोनों दोस्तों ने वीडियो भी बनाया। युवती के शोर मचाने पर दोनों दोस्त स्कूल का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गए। युवक अपने भाई को फोन कर के बुलाया और दरवाजा खुलवाया।
आरोप है कि पीड़िता को युवक के भाई ने यह धमकी दी कि कहीं कुछ बताया तो तुझे मार दूंगा और वीडियो वायरल कर दूंगा। युवती लोक लाज के भय से चुप रही। जब उसका वीडियो वायरल हुआ तो वह एक नवंबर को परिजनों के साथ थाने पहुंच कर सारी बात बताई। पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज मौर्या और उसके भाई अनुपम मौर्या तथा दो मित्र अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। चार नवंबर को मुख्य आरोपी सूरज मौर्या को पुलिस ने जेल भेज दिया।
उधर, गांव के एक युवक का कहना है कि उससे और पीड़िता से तीन वर्षों से अफेयर चल रहा है। उसकी महबूबा के साथ भले से दुष्कर्म जैसा घृणित अपराध हुआ है फिर भी वह उसके साथ शादी करेगा। पिता का देहांत हो जाने से वह अभी फिलहाल शादी नहीं कर सकता। कुछ दिनों बाद वह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उधर, पीड़िता के परिजन भी युवती की शादी उसके मंगेतर के साथ करने पर राजी हो गए हैं। पीड़िता से शादी करने के निर्णय को ग्रामीणों ने सराहा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रायः ऐसे मामलों में लड़की की शादी होने में बहुत दिक्कतें होती हैं।



