इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कमेटी हॉल में बनाए गए अस्थाई फोटो एफिडेविट सेंटर में फोटो खिंचवाने के लिए बड़ी संख्या में वादकारियों की भीड़ लगी हुई है। इस भयंकर गर्मी में भीड़ में वादकारियों के लिए पंखे की ठीक से व्यवस्था नहीं है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कमेटी हॉल में बनाए गए अस्थाई फोटो एफिडेविट सेंटर में फोटो खिंचवाने के लिए बड़ी संख्या में वादकारियों की भीड़ लगी हुई है। इस भयंकर गर्मी में भीड़ में वादकारियों के लिए पंखे की ठीक से व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते महिलाओं को ज्यादा दिक्कत हो रही है। कई वादकारियों ने बताया कि वह दूर दराज से आए हैं और सुबह चार बजे से फोटो एफिडेविट सेंटर के बाहर लाइन में लगे हुए हैं।
बता दें कि जो स्थायी एफिडेविट सेंटर है उसमें एक हफ्ते पहले आग लग गई थी। इसके चलते वह काम नहीं कर रहा है। वादकारियों की समस्याओं को देखते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कमेटी हाल में अस्थायी रूप से एफिडेविट सेंटर संचालन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते जमानत और कई तरह के मुकदमों में वाद दाखिल करने के लिए लोग यहां पर आ रहे हैं, लेकिन वह काफी परेशान हो रहे हैं।
भीड़ अधिक हो जाने के कारण कभी कभी अफरातफरी की स्थिति बन जाती है। एक बार में करीब एक सौ लोगों को कमरे में बुलाया जाता है। इनका फोटो खींचने के बाद फिर नए लोगों को अंदर भेजा जाता है। दरवाजा खुलने के बाद अंदर जाने के लिए लोग एक दूसरे से धक्कामुक्की करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इस जद्दोजहद में सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को हो रही है। महिलाओं के लिए अलग से सेंटर और कतार नहीं बनाया गया है।
Courtsy amarujala