गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आननफानन ट्रेन को स्टेशन पर खड़ा करके चेकिंग सर्च आपरेशन किया गया।
गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आननफानन ट्रेन को स्टेशन पर खड़ा करके चेकिंग सर्च आपरेशन किया गया। दो घंटे तक मीरगंज पुलिस आरपीएफ, जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। बम निरोधक दस्ते को प्रयागराज व जौनपुर से बुलाया गया। बम निरोधक दस्ता के चेकिंग के बाद ट्रेन तीन घंटे बाद जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई।
कौशल किशोर प्रभारी जीआरपी अनुभाग प्रयागराज के साथ में लल्लन सरोज, आलोक रंजन यादव जौनपुर से विजय यादव, जयप्रकाश, अनिल राम आसरे शामिल रहे। स्टेशन अधीक्षक जंघई कोमल सिंह का कहना है की बंम की सूचना पर काशी एक्सप्रेस ट्रेन को जंघई रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कराई गई, फिलहाल कुछ नहीं मिला है। बम निरोधक दस्ते के अनुमति के बाद ट्रेन 6 बजकर 2 मिनट पर रवाना हुई।