Prayagraj Encounter : करेली थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर चौकी के पास रविवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाश बैरियर तोड़कर भागने लगे। सूचना पर सक्रिय हुई करेली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
Prayagraj News : करेली थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर चौकी के पास रविवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाश बैरियर तोड़कर भागने लगे। सूचना पर सक्रिय हुई करेली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसका का नाम शाकिर है। उसके साथ ही दो अन्य बदमाशों को दबोच लिया गया। बदमाशों के पास से अवैध पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की गई है। पकड़े गए सभी आरोपी घरों में घुसकर डकैती और चोरी जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे।
Courtsy amarujala