होली के मौके पर हवाई किराया आसमान छू रहा है। दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू आदि शहरों से आने के लिए विमानन कंपनियां दोगुना किराया वसूल रही हैं। ट्रेनें फुल चल रही हैं। प्राइवेट बस संचालक भी मनमाना किराया ले रहे हैं।
होली के मौके पर हवाई किराया आसमान छू रहा है। दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू आदि शहरों से आने के लिए विमानन कंपनियां दोगुना किराया वसूल रही हैं। ट्रेनें फुल चल रही हैं। प्राइवेट बस संचालक भी मनमाना किराया ले रहे हैं। ऐसे में रोडवेज की बसें ही अपनों संग होली मनाने का सहारा बनी हैं।
नोएडा स्थित एक निजी फर्म में काम करने वाले प्रयागराज के शांतनु शुक्ला ने बताया कि वह तत्काल टिकट का विकल्प देख रहे हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन में बर्थ नहीं मिल पा रही है। गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले प्रतीक मालवीय ने बताया कि 10 से 13 तक दिल्ली से प्रयागराज के लिए किसी भी विमान में दस हजार से कम का किराया नहीं है।