Friday, July 4, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : ट्रक-कंटेनर बने काल, डीसीएम चालक की मौत, इलाहाबाद विवि छात्रसंघ...

Prayagraj : ट्रक-कंटेनर बने काल, डीसीएम चालक की मौत, इलाहाबाद विवि छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष बाल बाल बचीं

गनीमत रही की कार का एयरबैग खुल गया और भीतर बैठी ऋचा सिंह और उनके एक परिजन बाल बाल बच गए। घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया। तब तक आरोपी चालक ट्रक लेकर भाग निकला था। सूचना पर कीडगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर ही रही थी कि इसी दौरान बांगड़ चौराहे पर दूसरा हादसा हो गया।

रात होते ही सड़कों पर बेकाबू रफ्तार से दौड़ने वाले ट्रक-कंटेनर बुधवार रात काल बन गए। बांगड़ चौराहे पर बेकाबू कंटेनर की टक्कर से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें डीसीएम चालक की मौत हो गई और छह जख्मी हो गए। उधर नए यमुना पुल पर बेकाबू ट्रक ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह की कार में टक्कर मार दीं। गनीमत रही कि वह बाल बाल बच गईं।

पहला हादसा नए यमुना पुल पर रात करीब 11 बजे हुआ। इविवि छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह निजी कार्यक्रम में शामिल होकर नैनी से लौट रही थीं। उनकी कार नए यमुना पुल के बीच वाले दो पिलर के पास पहुंची थी कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दाहिने साइड से उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार घिसटते हुए पुल की दूसरी लेन पर चली गई।

गनीमत रही की कार का एयरबैग खुल गया और भीतर बैठी ऋचा सिंह और उनके एक परिजन बाल बाल बच गए। घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया। तब तक आरोपी चालक ट्रक लेकर भाग निकला था। सूचना पर कीडगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर ही रही थी कि इसी दौरान बांगड़ चौराहे पर दूसरा हादसा हो गया। 

Truck-container becomes fatal, DCM driver dies, former president of Allahabad University Students Union narrow

 

कुछ देर बाद हुआ दूसरा हादसा

यहां बैरहना की ओर से बेकाबू रफ्तार में आए कंटेनर ने आगे चल रहे डीसीएम में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे चल रहे तीन अन्य वाहन भी चपेट में आ गए। डीसीएम आगे चल रही पिकअप और पिकअप एक स्कॉर्पियो से जा टकराई। पिकअप और स्कॉर्पियो सवार तो बाल बाल बच गए लेकिन डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव भीतर ही फंस गया। जबकि टक्कर मारने वाला कंटेनर भी पलट गया जिसमें उसका चालक इंद्रजीत 30 निवासी पलवल हरियाणा जख्मी हो गया।

कीडगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर चालक समेत छह लोगों को एसआरएन अस्पताल भेजा, जहां सभी की हालत देखते हुए उन्हें भर्ती कर लिया गया। उधर मृतक डीसीएम चालक की पहचान पप्पू निवासी प्रतापपुर फूलपुर के रूप में हुई है। जबकि घायलों में करन (18), राजपति (45), किशन (25), संजय (50) सभी निवासी फूलपुर और सुनील (25) निवासी होलागढ़ शामिल हैं।

Truck-container becomes fatal, DCM driver dies, former president of Allahabad University Students Union narrow

माल लोडिंग के लिए जा रहे थे कीडगंज

 

घायलों में शामिल करन के चाचा हृदय नारायण ने बताया कि डीसीएम में चालक समेत कल छह लोग सवार थे। यह सभी पल्लेदारी का काम करते हैं और शहर से तेल आदि खाद्य पदार्थ ट्रक में लोड करके अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचाते हैं। बुधवार को भी सभी इसीलिए कीडगंज मार्केट में जा रहे थे। रात भर माल लोड करने के बाद सुबह उन्हें देहात क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में आपूर्ति के लिए लौटना था। इससे पहले ही यह हादसा हो गया। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है। प्रभाती थाना कीडगंज संजय सिंह ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है। ट्रक चालक के शव को मर्चरी भेज दिया गया है।

 

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments