गनीमत रही की कार का एयरबैग खुल गया और भीतर बैठी ऋचा सिंह और उनके एक परिजन बाल बाल बच गए। घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया। तब तक आरोपी चालक ट्रक लेकर भाग निकला था। सूचना पर कीडगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर ही रही थी कि इसी दौरान बांगड़ चौराहे पर दूसरा हादसा हो गया।
रात होते ही सड़कों पर बेकाबू रफ्तार से दौड़ने वाले ट्रक-कंटेनर बुधवार रात काल बन गए। बांगड़ चौराहे पर बेकाबू कंटेनर की टक्कर से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें डीसीएम चालक की मौत हो गई और छह जख्मी हो गए। उधर नए यमुना पुल पर बेकाबू ट्रक ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह की कार में टक्कर मार दीं। गनीमत रही कि वह बाल बाल बच गईं।
पहला हादसा नए यमुना पुल पर रात करीब 11 बजे हुआ। इविवि छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह निजी कार्यक्रम में शामिल होकर नैनी से लौट रही थीं। उनकी कार नए यमुना पुल के बीच वाले दो पिलर के पास पहुंची थी कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दाहिने साइड से उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार घिसटते हुए पुल की दूसरी लेन पर चली गई।


Courtsyamarujala.com