सोरांव थाना क्षेत्र के हंडिया कोखराज हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े अज्ञात वाहन कार टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, इसमें एक महिला भी शामिल है। हादसा हाईवे के ओवरब्रिज पर हुआ।
नोएडा सेक्टर-19 से शादी का निमंत्रण देने वैगनॉर कार से मिर्जापुर जा रहे कृषि विभाग से सेवानिवृत्त अफसर, उनकी पत्नी समेत बेटे की सोरांव के हंडिया-कोखराज हाईवे पर भावापुर गांव के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मनोहर सिंह (62) उनकी पत्नी मुन्नी देवी (56) और बेटा सूरजभान सिंह (30) की मौके पर ही मौत हो गई। छह मार्च को सूरजभान की शादी थी।
मूलरूप से मिर्जापुर के थाना चुनार स्थित गांव मकहरा के रहने वाले मनोहर सिंह कृषि विभाग से सेवानिवृत्त थे। उनका किराना का साइड कारोबार भी था। वह पिछले कई साल से पत्नी और बेटे के साथ नोएडा के सेक्टर-19 में रहते थे। उनका बेटा सूरजभान इंजीनियर था और उसकी शादी दिल्ली में छह मार्च को तय थी। इसी का निमंत्रण देने के लिए शुक्रवार तड़के वह बेटे ओर पत्नी के साथ कार में मिर्जापुर अपने पैतृक गांव जा रहे जा रहे थे।
दोपहर करीब 2:30 बजे वह सोरांव थाना क्षेत्र के भावापुर गांव के पास पहुंचे थे। तभी सामने से चल रही धीमी गति से ट्रक के पीछे कार जा घुसी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों ही लोग अंदर फंस गए। शोर-शराबे के बाद आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस मौके पर पुलिस बुलाई गई। क्रेन की मदद से तीनों किसी तरह से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
Courtsyamarujala.com