अटाला में रेस्टोरेंट में बमबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से अब्दुल्ला नाम के बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। उसका साथी भानु प्रताप गिरफ्तार किया गया।
अटाला में रेस्टोरेंट में बमबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से अब्दुल्ला नाम के बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। उसका साथी भानु प्रताप गिरफ्तार किया गया। दोनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले रेस्टोरेंट में उनके साथ मारपीट की गई थी और इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने बमबाजी व फायरिंग की। अब्दुल्ला टीपी नगर जबकि भानु प्रताप चकनिरातुल धूमनगंज का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात चेकिंग के दौरान रोकने पर अटाला मोहल्ले में दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इस दौरान जवाबी फायरिंग में गोली लगने से अब्दुल्ला जख्मी हो गया। एडीसीपी नगर अभिजीत कुमार का कहना है कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बशर जीटीबी नगर करेली के रहने वाले हैं। वह अटाला स्थित सुलेमान कॉम्पलेक्स में ओरहान शोरमा हाउस नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रात 10:50 बजे रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन से चार युवक आए। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी और अगले ही पल बम से हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने रेस्टोरेंट में एक के बाद एक कुल तीन बम चलाए, फिर भाग निकले। सूचना पर 112 नंबर और स्थानीय थाने की फोर्स आई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस वापस लौट गई। रेस्टोरेंट मालिक ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है।
भीतर भाग कर बंद किया शटर, तब बची थी जान
बमबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें सबसे पहले रेस्टोरेंट के दो कर्मचारी दिखाई देते हैं। अचानक एक कर्मचारी भीतर भागकर शटर बंद कर लेता है। तभी बदमाश पहला बम फेंकते हैं, जिससे जोरदार धमाका होता है। अगले ही पल शटर खोलकर भीतर मौजूद कर्मचारी बाहर रोटी बेल रहे साथी कर्मचारी को भी अंदर खींच लेता है। इसी दौरान बदमाश एक के बाद दो और बम फेंकते हैं।
पिछले महीने हुई थी मारपीट
पुलिस को दी तहरीर में रेस्टोरेंट मालिक ने बताया है कि 15 मई को कुछ अराजक तत्वों ने रेस्टोरेंट में मारपीट की थी। अगले दिन यानी 16 मई को इसकी सूचना उन्होंने करेली थाने में दी थी। एडीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। बदमाशों की तलाश जारी है।
बमबाजों पर लगाएंगे एनएसए
कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. अजयपाल शर्मा का कहना है कि मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। गिरफ्तारी के बाद बमबाजों के खिलाफ एनएसए लगाने की भी कार्रवाई की जाएगी।
Courtsy amarujala